इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में आज हुए 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही घरेलू मैदान फिरोज़ शाह कोटला पर 40 रनों की करारी शिकस्त दी. पहले पंड्या भाईयों की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और दूसरी पारी में राहुल चहर के (19 रन देकर 3 विकेट) कहर के सामने दिल्ली की टीम ठहर नहीं पाई. राहुल के साथ-साथ मुंबई के जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या और जयंत यादव ने भी बेहद किफायती गेंदबाज़ी की.


इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को अंकतालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है और खुद दूसरे पायदान पर काबिज़ हो गई है. इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की नौवें मुकाबले में ये छठी जीत है, जबकि दिल्ली की नौ मैचों में ये चौथी हार है.




टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने पंड्या भाईयों की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था. बाद में मुंबई के गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी के सामने दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई.

169 रनों का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े. तभी राहुल चहर ने शिखर धवन को बोल्ड कर वापस पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने 22 गेंदों पर 35 रनों की तेज़ पारी खेली. शिखर के बाद पृथ्वी शॉ (20) भी राहुल को विकेट थमा बैठे.

दिल्ली के कॉलिन मुनरो भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 9 गेंदों पर 3 रन बनाए और क्रुणाल पंड्या को अपना विकेट दिया. कप्तान श्रेयर अय्यर भी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए. अय्यर (3) को चहर ने अपना तीसरा शिकार बनाया.




दिल्ली को इस मुकाबले में ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. पंत 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए. टीम का छठा विकेट क्रिस मॉरिस (11) के रूप में गिरा. उसके बाद कीमो पॉल को बुमराह ने अपनी ही गेंद पर रन आउट कर दिया.

अक्षर पटेल ने कुछ संघर्ष (23 गेंदों पर 26 रन) ज़रूर किया, लेकिन रन गति को बढ़ाने की कोशिश में वो बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. विकेटों के पतन का नतीजा ये निकला की दिल्ली को आखिरी ओवर में 50 रनों की दरकार थी. 20वां ओवर करने आए हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर महज़ नौ रन दिए और रबाडा (9) को अपना शिकार बनाया.

मुंबई की ओर से राहुल चहर ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन, बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो, मलिंगा ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक, क्रणाल ने दो ओवर में सात रन देकर एक और हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में 17 रन देकर एक सफलता हासिल की.

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी
इससे पहले मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 57 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार हुए.

कप्तान के आउट होने के बाद बेन कटिंग (2) को अक्षर पटेल ने आउट किया. उनके जाने के बाद क्विंटन डी कॉक भी (35) आउट होकर पवेलिन लौट गए. सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली और रबाडा को विकेट थमा बैठे.

अंत में पंड्या भाईयों का जलवा देखने को मिला. मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या ने 26 गेंदों पर 5 चौके की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली. उनके भाई हार्दिक पंड्या ने महज़ 15 गेदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. उनका विकेट रबाडा ने लिए.

दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने 38 रन देकर दो, अमित मिश्रा ने 18 रन देकर एक और अक्षर पटेल ने 17 रन खर्च कर एक विकेट चटकाए.