इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 34वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ये मुकाबला दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान फिरोज़ शाह कोटला पर खेल रही है. इस सीज़न में हुए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को करारी शिकस्त दी थी. मुंबई की टीम अब उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदन पर उतरेगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि मुंबई ने दो बदलाव किए हैं. मुंबई ने इशान किशन की जगह बेन कटिंग को और जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया है.




दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैचों में जीत हासिल करने के बाद आमने-सामने आ रही हैं. पॉइंट्स टेबल में दोनों हीं टीमों के 10-10 अंक हैं.

दिल्ली ने अपने आखिरी तीन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी है. मुंबई की टीम में हालांकि निरंतरता की कमी दिखी है. वह अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को मात देने के बाद आ रही है.




टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड.