DC vs MI Live Cricket Streaming: मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट
DC vs MI Live Cricket Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर 13 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के दूसरे के आमने-सामने होंगे.
![DC vs MI Live Cricket Streaming: मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट DC vs MI Live Cricket Streaming IPL 2021 When and where to watch Delhi Capitals vs Mumbai Indians match Live Telecast Streaming DC vs MI Live Cricket Streaming: मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/20/e5c89f7053ebc9a0f1ccec352b5a6dd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs MI: पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपटिल्स का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई ने अपने आखिरी दो मैच जीते हैं. मुंबई और दिल्ली इस सीजन की सबसे अधिक मजबूत टीमों में से एक है. इसलिए मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिल सकता है.
इस मैच में दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और कगिसो रबाडा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी. वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह पर भी सबकी नजरें होंगी. अगर प्वॉइंट टेबल की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि मुंबई की टीम 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
DC बनाम MI IPL 2021 मैच कहां खेला जाएगा?
डीसी बनाम एमआई आईपीएल 2021 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
DC बनाम MI IPL 2021 मैच कब खेला जाएगा?
डीसी बनाम एमआई आईपीएल 2021 मैच मंगलवार, 20 अप्रैल को खेला जाएगा.
DC IPL MI MI 2021 मैच किस समय शुरू होगा?
DC vs MI IPL 2021 मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस सात बजे होगा.
कौन से टीवी चैनल DC vs MI IPL 2021 मैच का प्रसारण करेंगे?
डीसी बनाम एमआई आईपीएल 2021 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
डीसी बनाम एमआई आईपीएल 2021 मैच के लिए लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
डीसी बनाम एमआई आईपीएल 2021 मैच का लाइव प्रसारण डिज़नी + हॉटस्टार पर देका जा सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, आर अश्विन, क्रिस वोक्स, कैगिसो रबाडा, अवेश खान और अमित मिश्रा
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव/एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)