आखिरी के ओवरो में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की दमदार बल्लेबाज़ी की बदौलत आज इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 169 रनों का लक्ष्य दिया. अच्छी शुरुआत के बाद रोहित शर्मा का विकेट गवाते ही मुंबई की टीम लड़खड़ा गई थी. हालांकि आखिरी तीन ओवर में पंड्या भाईयों ने टीम के खाते में 51 रन जोड़े जिससे मुंबई मज़बूत स्थिती में पहुंच गई.


टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरे मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 57 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार हुए.

कप्तान के आउट होने के बाद बेन कटिंग (2) को अक्षर पटेल ने आउट किया. उनके जाने के बाद क्विंटन डी कॉक (35) रन आउट होकर पवेलिन लौट गए. सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली और रबाडा को विकेट थमा बैठे.




अंत में पंड्या भाईयों का जलवा देखने को मिला. मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या ने 26 गेंदों पर 5 चौके की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली. उनके भाई हार्दिक पंड्या ने महज़ 15 गेदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए.

दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने 38 रन देकर दो, अमित मिश्रा ने 18 रन देकर एक और अक्षर पटेल ने 17 रन खर्च कर एक विकेट चटकाए.