पहले शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी और आखिर के ओवरों में शेरफन रदरफोर्ड की बल्लेबाज़ी के दम पर आज इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में फिरोज़ शाह कोटला के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.


शिखर धवन ने 37 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. अय्यर ने 37 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाए. शेरफान रदरफोर्ड ने 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए. रदफोर्ड ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के भी जड़े. यहां देखें, आईपीएल अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.




इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. हालांकि उनका ये फैसला शुरुआत में कामयाब नहीं हुआ क्योंकि टीम के जब 35 रन ही बने थे उसी वक्त पृथ्वी शॉ (10 गेंद पर 18 रन) उमेश यादव को अपना विकेट थमा बैठे.

इसके बाद धवन और अय्यर के बीच 68 रनों की अच्छी साझेदारी हुई.  तभी चहल की गेंद पर शिखर धवन भी अर्धशतक पूरा करते ही चलते बने. ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन के निजी स्कोर पर उन्हें युज़वेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया.




दिल्ली के कप्तान भी अर्धशतक बनाकर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें वासिंटन सुंदर का शिकार होना पड़ा. कॉलिन इंग्राम ने एक चौका और छक्का ज़रूर जड़ा, लेकिन वो अपनी पारी को 11 रनों से आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्हें सैनी ने अपना शिकार बनाया. आखिर में अक्षर पटेल ने रदरफोर्ड का साथ देते हुए 9 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली.

बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 41 रन देकर दो विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी को एक-एक विकेट मिला.