DC vs RR: नहीं काम आई संजू सैमसन की कप्तानी पारी, दिल्ली ने राजस्थान को 33 रन से दी मात
IPL 2021, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शनिवार को खेल गेय मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 33 रनों से मात दी.
दिल्ली के दिये 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई. इस मैच को दिल्ली ने 33 रनों से जीत लिया. संजू सैमसन ने 53 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी जरूर खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.
राजस्थान को जीत के लिये 06 गेंदों पर 45 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 48 गेंदों पर 60 रन और तबरेज़ शम्सी 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राजस्थान ने इस मैच में बेहद धीमी बैटिंग की.
राजस्थान को जीत के लिये 12 गेंदों पर 54 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 42 गेंदों पर 53 रन और तबरेज़ शम्सी 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की.
राहुल तेवतिया 15 गेंदों पर 09 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इसी के साथ राजस्थान का छठा विकेट गिर गया है. इस समय राजस्थान के लिये मैच जीतना बेहद मुश्किल दिख रहा है.
राजस्थान को जीत के लिये 18 गेंदों पर 56 रनों की दरकार है. अवेश खान के इस ओवर में 8 रन आये. संजू सैमसन 41 गेंदों पर 52 रन और राहुल तेवतिया 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राजस्थान को ये मैच जीतना है तो रनों की गति को तेज करना होगा.
राजस्थान को जीत के लिये 18 गेंदों पर 56 रनों की दरकार है. अवेश खान के इस ओवर में 8 रन आये. संजू सैमसन 41 गेंदों पर 52 रन और राहुल तेवतिया 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राजस्थान को ये मैच जीतना है तो रनों की गति को तेज करना होगा.
राजस्थान को जीत के लिये 24 गेंदों पर 64 रनों की दरकार है. अक्षर पटेल के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. संजू सैमसन 38 गेंदों पर 48 रन और राहुल तेवतिया 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
राजस्थान को जीत के लिये 36 गेंदों पर 87 रनों की दरकार है. एनरिक नॉर्टजे के इस ओवर में 9 रन आये. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 29 गेंदों पर 28 रन और राहुल तेवतिया 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अक्षर पटेल ने रियान पराग को आउट कर राजस्थान की टीम को पांचवां झटका दिया. पराग 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान का स्कोर 12 ओवर के बाद 56/5
कैगिसो रबाडा ने लोमरोर को आउट कर दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई. लोमरोर 24 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. राजस्थान की टीम इस वक्त मुसिबत में फंसी नजर आ रही है. राजस्थान का स्कोर 11 ओवर के बाद 49/4
अक्षर पटेल के इस ओवर में 5 रन आये. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 21 गेंदों पर 15 रन और महिपाल लोमरोर 22 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अश्विन ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. संजू सैमसन 18 गेंदों पर 13 रन और महिपाल लोमरोर 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान की ओर से काफी देर बाद कोई बड़ा शॉट नजर आया है.
अक्षर पटेल ने इस ओवर में 6 रन दिये. संजू सैमसन 17 गेंदों पर 12 रन और महिपाल लोमरोर 14 गेंदों पर 08 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान के दोनों बल्लेबाज बेहद धीमी गति से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली के गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.
अश्विन ने इस ओवर में 7 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. संजू सैमसन 14 गेंदों पर 10 रन और महिपाल लोमरोर 11 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही है.
रबाडा ने इस ओवर में 2 रन दिये. संजू सैमसन 11 गेंदों पर 05 रन और महिपाल लोमरोर 8 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
डेविड मिलर अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हुए. इस वक्त राजस्थान की टीम परेशानी में नजर आ रही है. मिलर 10 गेंदों पर 07 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के बॉलर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. राजस्थान का स्कोर 5 ओवर के बाद 19/3
अवेश खान ने इस ओवर में चार रन दिये. संजू सैमसन ने 4 गेंदों पर 03 रन और डेविड मिलर 7 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली के गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. उसके 2 विकेट लगातार गिर चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन के बाद जायसवाल भई आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. राजस्थान का स्कोर 2 ओवर के बाद 11/2.
रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंदों पर नाबाद 6 रन और ललित यादव 15 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए. राजस्थान की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट चटकाये. कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट हासिल किया. राजस्थान को जीत के लिये 155 रनों का लक्ष्य मिला है.
चेतन सकारिया के इस ओवर में 10 रन आये. रविचंद्रन अश्विन 2 गेंदों पर 1 रन और ललित यादव 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इस मैच में काफी टक्कर देखने को मिल रही है.
चेतन सकारिया ने अक्षर पटेल को आउट किया. पटेल 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया.
हेटमायर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बैटिंग के लिये आये हैं. कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में 11 रन दिये. वह इस मैच में काफी मंहगे साबित हुए हैं. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. अक्षर पटेल 5 गेंदों पर 6 रन और ललित यादव 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
मुस्तफिजुर रहमान ने हेटमायर को आउट किया. हेटमायर 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाये. राजस्थान के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 124/5
कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में 16 रन दिये. उनके इस ओवर में 3 चौके लगे. हेटमायर ने इस ओवर में काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. शियरोन हेटमायर 14 गेंदों पर 28 रन और ललित यादव 6 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
चेतन सकारिया ने इस ओवर में 12 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. शियरोन हेटमायर 10 गेंदों पर 15 रन और ललित यादव 4 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, राजस्थान के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
राहुल तेवतिया ने इस ओवर में 2 रन दिये और एक अहम विकेट हासिल किया.अय्यर के आउट होने के बाद ललित यादव बैटिंग के लिये आये हैं. शियरोन हेटमायर 5 गेंदों पर 4 रन और ललित यादव 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर 32 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राहुल तेवतिया की गेंद पर वह स्टंप आउट हुए. अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका और 2 छक्के लगाये.
तबरेज़ शम्सी ने इस ओवर में 6 रन दिये. शियरोन हेटमायर 4 गेंदों पर 3 रन और श्रेयस अय्यर 30 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में 5 रन दिये और एक महत्वपू्र्ण पंत का विकेट हासिल किया. पंत के आउट होने के बाद हेटमायर बैटिंग के लिये आये हैं. शियरोन हेटमायर 2 गेंदों पर 1 रन और श्रेयस अय्यर 26 गेंदों पर 39 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
मुस्तफिजुर रहमान ने पंत को बोल्ड कर राजस्थान को तीसरी सफलता दिलाई. पंत 24 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. मुकाबला काफी कड़ा हो रहा है.
तबरेज़ शम्सी ने इस ओवर में 13 रन दिये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. रिषभ पंत 21 गेंदों पर 21 रन और श्रेयस अय्यर 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मैच काफी कांटे की टक्कर का जारी है. पिछले 2 ओवर में एक-एक छक्का लगा है, अय्यर आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
राहुल तेवतिया ने इस ओवर में 10 रन दिये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. रिषभ पंत 19 गेंदों पर 19 रन और श्रेयस अय्यर 21 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अब खुलकर बैटिंग कर रहे है.
तबरेज़ शम्सी ने इस ओवर में 09 रन दिये. शम्सी के इस ओवर में एक चौका लगा. रिषभ पंत 16 गेंदों पर 17 रन और श्रेयस अय्यर 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है. अब दोनों प्लेयर्स को कुछ बड़े शॉर्ट्स दिखाने होंगे.
राहुल तेवतिया ने इस ओवर में 5 रन दिये. रिषभ पंत 13 गेंदों पर 12 रन और श्रेयस अय्यर 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं और साझेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
तबरेज़ शम्सी ने इस ओवर में 6 रन दिये. रिषभ पंत 10 गेंदों पर 10 रन और श्रेयस अय्यर 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली की टीम को रनों की गति को बढ़ाना होगा अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो.
कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. रिषभ पंत 07 गेंदों पर 07 रन और श्रेयस अय्यर 09 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मैच काफी कांटे की टक्कर का हो रहा है.
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद रिषभ पंत बैटिंग के लिये आये हैं. चेतन सकारिया ने इस ओवर में चार रन दिये और 1 विकेट चटकाया. रिषभ पंत 03 गेंदों पर 2 रन और श्रेयस अय्यर 7 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
चेतन सकारिया ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने पृथ्वी शॉ को आउट किया. शॉ 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस वक्त दिल्ली की टीम मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है.
शिखर धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिये आये हैं. कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में 3 रन दिये और एक विकेट चटकाया. पृथ्वी शॉ 11 गेंदों पर 10 रन और श्रेयस अय्यर 5 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
कार्तिक त्यागी ने शिखर धवन को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई. धवन 8 गेंदों पर 08 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया.
चेतन सकारिया ने इस ओवर में 7 रन दिये. पृथ्वी शॉ 11 गेंदों पर 10 रन और धवन 7 गेंदों पर 08 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, राजस्थान के गेंदबाज विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
राजस्थान के गेंदबाज महिपाल लोमरोर ने पहले ओवर में 5 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. पृथ्वी शॉ 6 गेंदों पर 04 रन और धवन 6 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
मुस्तफिजुर रहमान ने पहले ओवर में 6 रन दिये. दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर रहे हैं. शॉ 4 गेंदों पर 04 रन और धवन 2 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान ने इस मुकाबले के लिए एकादश में दो बदलाव किए हैं. उन्होंने एविन लुइस और क्रिस मोरिस की जगह तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को शामिल किया है. जबकि दिल्ली ने मार्कस स्टोयनिस के स्थान पर ललित यादव को लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमने एक बदलाव किया है, ललित यादव ने मार्कस स्टोइनिस की जगह ली. हम क्वालीफाई करने के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज़ शम्सी
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (RR) दोनों टीमों के क्रिकेट फैन्स टॉस के होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच काफी कड़ा और रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2021 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीज़न में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में दिख रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की नजरें शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के मैच में सफलता हासिल कर नॉकआउट में क्वालीफाई करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाने पर होगी. ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था और पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी अपनी जीत की लय बरकरार रखी थी.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिल्ली को 16 अंकों के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचा सकती है और इसके साथ ही वह नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच जाएगी. दिल्ली के लिए कैगिसो रबादा और एनरिच नॉत्र्जे ने सफलता हासिल की थी. इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम योगदान दिया था.
चोट के कारण पहले चरण से बाहर रहे श्रेयस अय्यर ने अपने स्टाइल में वापसी की और हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. पंत ने भी उनका बखूबी साथ दिया और वह भी 35 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरी तरफ, राजस्थान ने भी दूसरे चरण की शुरूआत जीत से की और पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की. राजस्थान की टीम फिलहाल तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसके पास शीर्ष-चार में जगह बनाने का मौका रहेगा.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहम
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Royals से निपटने के लिए तैयार है नॉर्खिया, इस बात को बताया सबसे बड़ी चुनौती
IPL 2021: ड्रेसिंग रूम में बुरी तरह से भड़के विराट कोहली, टीम से कहा- हमें शर्म आनी चाहिए
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -