DC vs SRH: हैदराबाद ने जीता टॉस, डेविड वॉर्नर की हुई टीम में वापसी, जानें दोनों टीमों की Playing XI
हैदराबाद में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, राशिद खान और जेसन होल्डर चार विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा, शिमरन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस चार विदेशी खिलाड़ी हैं.
Delhi vs Hyderabad: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, राशिद खान और जेसन होल्डर चार विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा, शिमरन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस चार विदेशी खिलाड़ी हैं.
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में मनीष पांडे को लेकर हुए विवाद के कारण वॉर्नर को कप्तानी गंवानी पड़ी थी. इसके बाद वह टीम से भी बाहर कर दिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष पांडे को बिना कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर फ्रेंचाइजी और टीम मैनेजमेंट ने वॉर्नर पर एक्शन लिया था. हालांकि, दूसरे हाफ के पहले ही मुकाबले में अंतिम ग्यारह में उनकी वापसी हो गई है.
आज मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा. दरअसल, हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसको लेकर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार शाम को खेले जाने वाले मैच पर संशय की स्थिति थी, लेकिन बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच मैच तय समय पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल नटराजन और उनके संपर्क में आने वाले खिलाड़ियों व स्टाफ के अन्य सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.