एक्सप्लोरर
Advertisement
DC vs SRH: दिल्ली में सनराइज़र्स हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, कैपिटल्स को मिली तीसरी हार
DC vs SRH IPL Highlights: दिल्ली के गेंदबाजों ने एक वक्त पर मैच को रोमांचक बनाने का प्रयास ज़रूर किया. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उनके अलावा तेवतिया, ईशांत शर्मा, रबाडा और लमिछाने को भी एक एक सफलता मिली.
जॉनी बेयरस्टो 48, विजय शंकर 16 और मोहम्मद नबी के नाबाद 9 गेंदों पर 17 रन की बदौलत आज इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को फिरोज़ शाह कोटला मैदान में 5 विकेटों से करारी शिकस्त दी. दिल्ली के छोटे से लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम ने अच्छी शुरुआत ज़रूर की थी, लेकिन एक के बाद एक उसके पांच बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए, जिससे मैच में रोमांच आ गया. हालांकि 130 रनों का लक्ष्य अंत में हैदराबाद के लिए छोटा ही साबित हुआ और उसने 9 गेंद पहले ही मुकाबले को खत्म कर दिया.
हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और दिल्ली को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही रोक दिया. और बाद में 18.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया
हैदराबाद को शुरूआत तो अच्छी मिली थी. उसने अपना पहला विकेट 64 के कुल स्कोर पर खोया था, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के गलत शॉट चयन के कारण उसने कुछ विकेट खो दिए, जिससे मैच फंसता दिख रहा था, लेकिन अंत में हैदराबाद की टीम जीत हासिल करने में सफल रही.
मेहमान टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर एक छक्के और नौ चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली. उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. यहां तक हैदराबाद के लिए सब अच्छा चल रहा था लेकिन चार रन बाद क्रिस मॉरिस ने वॉर्नर (10) को कागिसो रबाडा के हाथों कैच करा हैदराबाद की परेशानियों को बढ़ाना शुरू किया. हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट 95 के कुल स्कोर पर मनीष पांडे (10) के रूप में खोया. वह ईशांत शर्मा की गेंद पर पृथ्वी शॉ के हाथों लपके गए. विजय शंकर (16) 101 के कुल स्कोर पर आउट हो लिए. दीपक हूडा भी 10 के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. यहां से मैच फंसता दिख रहा था, लेकिन मोबम्मद नबी (नाबाद 17) और युसूफ पठान (नाबाद 9) ने हैदराबाद को नौ गेंद पहले जीत दिला दी. दिल्ली के गेंदबाजों ने एक वक्त पर मैच को रोमांचक बनाने का प्रयास ज़रूर किया. अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उनके अलावा तेवतिया, ईशांत शर्मा, रबाडा और लमिछाने को भी एक एक सफलता मिली. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली का शीर्ष क्रम विफल रहा. पृथ्वी (11) इस मैच में भी कमाल नहीं दिखा पाए और दूसरे ओवर में भुवनेश्वर की इनस्विंगर पर 14 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए. शिखर धवन (12) छठे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में शॉर्ट फाइन लेग पर संदीप शर्मा के हाथों लपके गए. दिल्ली की उम्मीदें एक बार फिर अपने स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी थीं, लेकिन पंत, नबी की गेंद पर लोंग ऑफ पर हूडा के हाथों लपेक गए. पंत ने सिर्फ पांच रन बनाए. उनका विकेट 10वें ओवर की पहली गेंद पर 52 के कुल स्कोर पर गिरा. लगातार विकेट गिरने से दिल्ली संकट में थी. 10 ओवर में उसका स्कोर 56 रनों पर तीन विकेट था.That's that from Delhi as the @SunRisers win by 5 wickets 👏👏#VIVOIPL pic.twitter.com/pNKcVxwZkv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2019
इस मैच में टीम में आए राहुल तेवतिया (5) मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 61 के कुल स्कोर पर संदीप का पहला शिकार बने. कॉलिन इनग्राम (5) लय में आते इससे पहले ही मनीष पांडे ने शानदार लो कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया. इनग्राम का विकेट 75 के कुल स्कोर पर गिरा. दूसरे छोर पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर खड़े थे और किसी तरह स्कोरबोर्ड को चला रहे थे. उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए, लेकिन अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने का दबाव उन्हें ले डूबा. अय्यर 17वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हो गए. अय्यर ने 41 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. तेजी से रन बटोरने की कोशिश में क्रिस मॉरिस (17) भी 19वें ओवर में पवेलियन लौट लिए. अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में दो छक्के मार दिल्ली को 120 के पार पहुंचाया. उन्होंने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के लिए नबी और भुवनेश्वर और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए. राशिद और संदीप को एक-एक सफलता मिली.First away victory for the @SunRisers 🙌🙌 pic.twitter.com/Wi21ciBDne
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion