कप्तान श्रेयस अय्यर 43, क्रिस मॉरिस 17 और अंत में अक्षर पटेल के 13 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने फिरोज़शाह कोटला में चल रहे आईपीएल के 16वें मुकाबले में हैदराबाद के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा है. सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी और सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो-दो विकेट निकाले.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. मेहमान टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली को बड़े स्कोर तक नहीं जाने दिया. दिल्ली के पांच विकेट महज़ 75 रन पर ही गिर गए थे. शिखर धवन ने 14 गेंदों पर 12 रन, पृथ्वी शॉ ने 11 गेंदों पर 11 रन और ऋशभ पंत ने 7 गेंदों पर पांच रन बनाए जिससे दिल्ली की कमर टूट गई. बाद में कोई और बल्लेबाज़ी भी कुछ खास करने में नाकाम रहा.




दिल्ली के लिए कप्तान अय्यर ने 41 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल रहे.

हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए. राशिद खान और संदीप शर्मा एक-एक सफलता मिली.