फिरोज़शाह कोटला मैदान पर हो रहे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. इस सीज़न में दिल्ली ने अपनी शुरूआत जीत के साथ की थी, लेकिन वो अभी भी लय हासिल करने की कोशिश में है. दिल्ली ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

इस सीज़न में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के धमाके की बदौलत सनराइज़र्स हैदराबाद शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है. हैदराबाद ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं. पहले मुकाबले में केकेआर से हारने के बाद सनाराइज़र्स ने बेहतरीन वापसी की और अपने अगले दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत हासिल की है.




इस मुकाबले में हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं, दिल्ली ने पिछले मुकाबले में टीम में सिर्फ एक बदलाव किया था जबकि इस मैच में उन्होंने तीन बदलाव किए हैं.  हर्षल पटेल, आवेश खान और हनुमा विहारी की जगह उन्होंने राहुल तेवतिया, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.

 

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, ह, क्रिस मॉरिस, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा, राहुल तेवतिया, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.