DC vs SRH: बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को सुपर ओवर में दी मात

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम मेंखेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पांचवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा दिया

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Apr 2021 05:32 PM
बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को सुपर ओवर में दी मात

सुपर ओवर में मिले 8 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से सुपर ओवर मे बैटिंग के लिये धवन और पंत आये और उन्होंने टीम को जीत दिलाई. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा.

धवन-पंत क्रीज पर, दिल्ली को मिला है 8 रनों का टारगेट

ऋषभ पंत और शिखर धवन बैटिंग के लिये आये हैं. मैच काफी रोमांचक हो गया है.

हैदराबाद ने दिल्ली को दिया सुपर ओवर में 8 रनों का टारगेट

डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने सुपर ओवर में 7 रन बनाए. दिल्ली को जीत के लिये 8 रन बनाने होंगे. अक्षर पटेल ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की. हालांकि विलियमसन ने इस ओवर में 1 चौका जड़ा. 

विलियमसन ने जड़ा चौका

विलियमसन ने अक्षर पटेल की गेंद पर चौका जड़ा.

वॉर्नर-विलियमसन क्रीज पर

डेविड वॉर्नर और विलियमसन कितना स्कोर खड़ा करते है ये देखना दिलचस्प होगा. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया है.

मैच हुआ टाई, अब सुपर ओवर से निकलेगा नतीजा


दिल्ली के दिये 160 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई. इसके साथ ही ये मैच टाई हो गया है. अब फैसला सुपर ओवर में होगा. ये आईपीएल सीजन 2021 का पहला सुपर ओवर है.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 19 ओवर के बाद 144/7

IPL 2021: विजय शंकर के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये सुचित आये हैं. सुचित 3 गेंदों पर 8 रन और केन विलियमसन 48 गेंदों पर 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए. अवेश ने इस ओवर में 12 रन दिये. और एक विकेट चटकाया.

हैदराबाद को लगा सांतवां झटका, विजय शंकर आउट

विजय शंकर 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अवेश खान ने दिल्ली को 7वीं सफलता दिलाई. मैच कड़ा और कांटे की टक्कर का देखने को मिल रहा है.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर के बाद 132/6

IPL 2021: विजय शंकर 5 गेंदों पर 6 रन और केन विलियमसन 47 गेंदों पर 60 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 12 गेंदों पर 28 रन चाहिए. मिश्रा ने इस ओवर में 11 रन दिये.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 121/6

IPL 2021: विजय शंकर 3 गेंदों पर 3 रन और केन विलियमसन 43 गेंदों पर 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 18 गेंदों पर 39 रन चाहिए. अक्षर पटेल ने इस ओवर में 2 विकेट चटकाए और 4 रन दिये.

हैदराबाद को लगा छठा झटका, अभिषेक शर्मा के बाद राशिद भी आउट

अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इसके बाद बैटिंग के लिये आये राशिद खान भी Lbw आउट हो गये हैं. विजय शंकर ने दोनों  बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. 

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर के बाद 117/4

IPL 2021: अभिषेक शर्मा 5 गेंदों पर 5 रन और केन विलियमसन 42 गेंदों पर 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 24 गेंदों पर 43 रन चाहिए. अवेश खान ने इस ओवर में 7 रन दिये. 

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर के बाद 110/4

IPL 2021: केदार जाधव के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा बैटिंग के लिये आये हैं. अभिषेक शर्मा 2 गेंदों पर 3 रन और केन विलियमसन 39 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 30 गेंदों पर 50 रन चाहिए. अमित मिश्रा ने इस ओवर में 6 रन दिये और एक विकेट चटकाया.

हैदराबाद को लगा चौथा झटका, केदार जाधव 9 रन बनाकर आउट

केदार जाधव 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर स्टंप आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. मैच काफी रोमांचक हो गया है.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 14 ओवर के बाद 104/3

IPL 2021: केदार जाधव 7 गेंदों पर 9 रन और केन विलियमसन 37 गेंदों पर 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 36 गेंदों पर 56 रन चाहिए. रबाडा के इस ओवर में 8 रन आये.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर के बाद 96/3

IPL 2021: केदार जाधव 6 गेंदों पर 8 रन और केन विलियमसन 32 गेंदों पर 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 42 गेंदों पर 64 रन चाहिए. अक्षर पटेल के इस ओवर में 8 रन आये.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 12 ओवर के बाद 88/3

IPL 2021: विराट सिंह के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये केदार जाधव आये हैं. केदार जाधव 3 गेंदों पर 2 रन और केन विलियमसन 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 48 गेंदों पर 72 रन चाहिए. अवेश खान ने इस ओवर में चार रन दिये और 1 विकेट चटकाया.

DC vs SRH: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, विराट लौटे पवेलियन

IPL 2021: विराट सिंह अवेश खान की गेंद पर आउट हो गये हैं. विराट ने 14 गेंदों पर 4 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद बैटिंग के लिये केदार जाधव आये हैं.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 11 ओवर के बाद 84/2

IPL 2021: विराट सिंह 12 गेंदों पर 4 रन और केन विलियमसन 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. अक्षर पटेल के इस ओवर में 4 रन आये.  हैदराबाद को जीत के लिये 54 गेंदों पर 76 रन चाहिए.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर के बाद 80/2

IPL 2021: विराट सिंह 10 गेंदों पर 4 रन और केन विलियमसन 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. अश्विन के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में चौका लगा. हैदराबाद को जीत के लिये 60 गेंदों पर 80 रन चाहिए.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 9 ओवर के बाद 72/2

IPL 2021: विराट सिंह 7 गेंदों पर 2 रन और केन विलियमसन 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. अमित मिश्रा के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में विलियिमसन ने बैक-टू-बैक दो चौके जड़े. हैदराबाद को जीत के लिये 66 गेंदों पर 88 रन चाहिए. 

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 8 ओवर के बाद 64/2

IPL 2021: विराट सिंह 7 गेंदों पर 2 रन और केन विलियमसन 15 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. अश्विन के इस ओवर में केवल 2 रन आये. दिल्ली के गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 7 ओवर के बाद 62/2

IPL 2021:  जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद विराट सिंह बैटिंग के लिये आये हैं. विराट सिंह 3 गेंदों पर 1 रन और केन विलियमसन 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. अमित मिश्रा के इस ओवर में केवल 6 रन आये. दिल्ली के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

DC vs SRH: हैदराबाद को लगा दूसरा बड़ा झटका

IPL 2021:  जॉनी बेयरस्टो अवेश खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गये हैं. बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 38 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाये. हैदराबाद का स्कोर 6 ओवर के बाद 56/2 

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर के बाद 45/1

IPL 2021: डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिये आये हैं. जॉनी बेयरस्टो 16 गेंदों पर 32 रन और केन विलियमसन 6 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है.  अक्षर पटेल के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगा.

DC vs SRH: हैदराबाद को लगा पहला झटका, वॉर्नर हुए रन आउट

IPL 2021: डेविड वॉर्नर 8 गेंदों पर 06 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है. वॉर्नर के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिये आये हैं. SRH का स्कोर 4 ओवर के बाद 34/1.  अश्विन के इस ओवर में 12 रन आये.

DC vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 3 ओवर के बाद 22/0

IPL 2021:  जॉनी बेयरस्टो 10 गेंदों पर 16 रन और डेविड वॉर्नर 8 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है.  SRH को अच्छी शुरुआत मिल गई है. स्टोइनिस के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका और 1 छक्का आया. बेयरस्टो आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

DC vs SRH, LIVE Score: हैदराबाद का स्कोर 2 ओवर के बाद 10/0

IPL 2021:  जॉनी बेयरस्टो 6 गेंदों पर 05 रन और डेविड वॉर्नर 6 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. अश्विन के इस ओवर में पांच रन आये. इस ओवर में अश्विन की गेंद पर बेयरस्टो का कैच हेटमायर ने बाउंड्री के करीब छोड़ा. ये कैच छोड़ना दिल्ली के लिये महंगा साबित हो सकता है.

DC vs SRH, LIVE Score: हैदराबाद का स्कोर 1 ओवर के बाद 5/0

IPL 2021:  कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत कर रहे हैं. बेयरस्टो 2 गेंदों पर 01 रन और डेविड वॉर्नर 4 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. रबाडा ने इस ओवर में पांच रन दिये.

DC vs SRH, LIVE Score: शॉ ने जड़ी फिफ्टी


IPL 2021: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 159 रन बनाए. इसमें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के 53, शिखर धवन के 28, कप्तान ऋषभ पंत के 37 और स्टीवन स्मिथ के नाबाद 34 रन शामिल हैं. हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट लिया जबकि राशिद खान को एक सफलता मिली.

DC vs SRH, LIVE Score: शॉ-पंत की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के सामने रखा 160 रनों का लक्ष्य

IPL 2021:  दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिये हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य मिला है. स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदों पर नाबाद 34 रन और स्टोइनिस ने 2 गेंदों पर नाबाद 02 रन बनाए.

DC vs SRH, LIVE Score: पंत के बाद हेटमायर भी आउट

IPL 2021: सिद्दार्थ कौल ने पंत को आउट कर हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई. पंत  27 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गये. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 1 छक्का लगाया. पंत के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये आये शिमरोन हेटमायर भी आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. हेटमायर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस ओवर में दिल्ली के दो बड़े विकेट गिरे. दिल्ली का स्कोर 19 ओवर के बाद 145/4

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली का स्कोर 18 ओवर के बाद 142/2

IPL 2021:  स्टीव स्मिथ 19 गेंदों पर 21 रन और ऋषभ पंत 25 गेंदों पर 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खलील अहमद ने इस ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली का स्कोर 17 ओवर के बाद 131/2

IPL 2021:  स्टीव स्मिथ 16 गेंदों पर 16 रन और ऋषभ पंत 22 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. विजय शंकर ने इस ओवर में केवल 4 रन दिये. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली का स्कोर 16 ओवर के बाद 127/2

IPL 2021:  स्टीव स्मिथ 13 गेंदों पर 14 रन और ऋषभ पंत 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 11 रन आये. पंत ने इस ओवर में राशिद खान की गेंदों पर बैक-टू-बैक दो बाउंड्री लगाई. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद 116/2

IPL 2021:  स्टीव स्मिथ 10 गेंदों पर 12 रन और ऋषभ पंत 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिद्दार्थ कौल के इस ओवर में 12 रन आये. पंत ने इस ओवर में एक शानदार छक्का लगाया. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली का स्कोर 14 ओवर के बाद 104/2

IPL 2021:  स्टीव स्मिथ 9 गेंदों पर 11 रन और ऋषभ पंत 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 8 रन आये. पंत ने राशिद खान के इस ओवर में एक चौका लगाया. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद 96/2

IPL 2021: पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बैटिंग के लिये आये हैं. स्टीव स्मिथ 5 गेंदों पर 8 रन और ऋषभ पंत 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. विजय शंकर के इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में स्मिथ ने चौका जड़ा.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली को लगा दूसरा झटका

IPL 2021: शिखर धवन के बाद पृथ्वी शॉ भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. शॉ 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और 1 छक्का लगाया. शॉ के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बैटिंग के लिये आये हैं. दिल्ली का स्कोर 12 ओवर के बाद 86/2 

DC vs SRH, LIVE Score: राशिद खान ने धवन को किया बोल्ड

IPL 2021: राशिद खान ने शिखर धवन को बोल्ड कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. धवन 26 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाये. दिल्ली का स्कोर 11 ओवर के बाद  83/1

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 80/0

IPL 2021:  पृथ्वी शॉ अर्धशतक बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शॉ 35 गेंदों पर 50 रन और शिखर धवन 25 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सुचित के इस ओवर में 4 रन आये. 

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 76/0

IPL 2021:  पृथ्वी शॉ 33 गेंदों पर 48 रन और शिखर धवन 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 9 रन आये. शॉ ने इस ओवर में एक चौका जड़ा. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 67/0

IPL 2021:  पृथ्वी शॉ 29 गेंदों पर 41 रन और शिखर धवन 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुचित के इस ओवर में 11 रन आये. धवन ने इस ओवर में बैक-टू-बैक 2 चौके जड़े. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 56/0

IPL 2021: दिल्ली की टीम को एक तेज और अच्छी शुरुआत मिल गई है. पृथ्वी शॉ 28 गेंदों पर 40 रन और शिखर धवन 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विजय शंकर के इस ओवर में पांच रन आये.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर पावरप्ले के बाद 51/0

IPL 2021: पृथ्वी शॉ 23 गेंदों पर 39 रन और शिखर धवन 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुचित ने इस ओवर में 3 रन दिये. उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. दिल्ली की टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 48/0

IPL 2021: पृथ्वी शॉ 20 गेंदों पर 37 रन और शिखर धवन 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सिद्दार्थ कौल के इस ओवर में 9 रन आए. शॉ ने इस ओवर में शानदार चौका जड़ा. दिल्ली की टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है. वहीं, हैदराबाद की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 ओवर के बाद 39/0

IPL 2021: पृथ्वी शॉ 16 गेंदों पर 30 रन और शिखर धवन 08 गेंदों पर 08 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. खलील अहमद के इस ओवर में 6 रन आए. दिल्ली की टीम को तेज शुरुआत मिल गई है. शॉ काफी विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 ओवर के बाद 33/0

IPL 2021: पृथ्वी शॉ 13 गेंदों पर 26 रन और शिखर धवन 05 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सिद्दार्थ कौल के इस ओवर में 7 रन आए. शॉ ने इस ओवर में शानदार छक्का जड़ा. दिल्ली की टीम को तेज शुरुआत मिल गई है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 26/0

IPL 2021: पृथ्वी शॉ 9 गेंदों पर 20 रन और शिखर धवन 03 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा के इस ओवर में 14 रन आए. शॉ आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली की टीम को तेज शुरुआत मिल गई है.

DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 12/0

IPL 2021: पृथ्वी शॉ 6 गेंदों पर 12 रन और शिखर धवन 00 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. खलील अहमद के इस ओवर में 12 रन आए. शॉ ने खलील के इस ओर में तीन बैक-टू-बैक चौके जड़े.

DC vs SRH, LIVE Score: जानिए, टॉस जीतने के बाद क्या बोले पंत


IPL 2021: दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद कहा हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं. मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा सूखा है. मौसम की वजह से आज कम ओस होगी. हम प्रत्येक मैच में एक ही चीज करने की कोशिश कर रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छा है. हमने एक बदलाव किया है. ललित यादव की जगह अक्षर पटेल टीम में आये हैं.

DC vs SRH, LIVE Score: जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें

IPL 2021: दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है. बीते सीजन का फाइनल खेल चुकी दिल्ली की टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और एक मे उसे हार मिली है. उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में तीसरे क्रम पर है. इसी तरह हैदराबाद के साथ मामला उलटा है. उसने एक मैच जीता है जबकि उसे तीन में हार मिली है उसके खाते में सिर्फ दो अंक हैं और वह तालिका में सातवें स्थान पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर /कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान


 

बैकग्राउंड

DC vs SRH: तीसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मैच में रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर इस मैच में उतरेगी, जबकि हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पंजाब को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है. टीम अभी छठे नंबर पर है.


डीसी अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते जीत की दावेदार है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर है और ऑरेंज कैप की दौड़ में उनकी बल्लेबाजी ठोस नजर आई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ आखिरी मैच में अच्छे दिखे.


गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से उनकी गेंदबाजी भी अच्छी रही है. हालांकि मध्य प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान टीम के टॉप विकेटटेकर गेंदबाज हैं. इस सीजन में उनके आठ विकेट हैं.


दिल्ली की टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की भी वापसी हुई है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट लिए थे. चोट के बाद वापसी कर रहे मिश्रा अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए.


हैदराबाद हालांकि अपने मध्यक्रम की विफलता के कारण तीन हार के साथ शुरूआत करने के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की, जिसमें केन विलियमसन की वापसी हुई. स्पिन के अनुकूल चेन्नई के विकेट पर और मिश्रा और अश्विन की पसंद के विपरीत उनकी बल्लेबाजी में अहम भूमिका होगी. अगर हैदराबाद को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो, उसके किसी बल्लेबाज को अंत तक टिकना होगा. हैदराबाद की गेंदबाजी हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन के बाहर होने जाने के बाद टीम की गेंदबाजी प्रभावशाली रही है.


पिच रिपोर्ट
चेपॉक की पिच पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हैं. यहां पर बड़े शॉट लगाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. इसलिये बल्लेबाजों को समझदारी से बैटिंग करनी होगी. 140 रनों से अधिक के स्कोर का पीछा करना मुश्किल हो सकता है. दोनों टीमों के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हैं. ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी. तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलेल अहमद, सिद्दार्थ कौल


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान &विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, अमित मिश्रा, रवि अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.