WPL 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा. महिला आईपीएल 2023 का यह फाइनल मैच 26 मार्च, रविवार की शाम को शुरू होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज में टॉप करके सीधा फाइनल के लिए क्वालिफाई किया जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब इन दोनों टीमों के बीच महिला आईपीएल का पहला फाइनल मैच खेला जाएगा. अगर आप इस मैच के प्रेडिक्शन्स ढूंढ रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं. इन प्रेडिक्शन्स के जरिए आपको ड्रीम इलेवन की टीम बनाने में भी मदद मिलेगी.


महिला आईपीएल के इस पहले सीजन में दिल्ली और मुंबई दोनों सबसे मजबूत टीम लग रही है. लीग स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए. पहले लीग मैच में मुंबई ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया तो दूसरी लीग मैच में दिल्ली ने मुंबई को 9 विकेट से मात देकर अपना हिसाब बराबर किया. अब बारी फाइनल मैच की है.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन


हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक


ड्रीम इलेवन टीम


यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, इस्सी वोंग, शिखा पांडे
 
इसके अलावा भी आप अपने सोच के अनुसार ड्रीम इलेवन की फैंटसी टीम में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा आप कप्तानी और उप-कप्तानी के लिए हेली मैथ्यूज, मारिजन कैप को भी चुन सकते हैं.  हमने नेट सीवर ब्रंट को कप्तान इसलिए बनाया है क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने यूपी के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी और ग्रैस हैरिश का एक बड़ा विकेट भी लिया था. ऐसे में ड्रीम इलेवन की फैंटशी टीम में नेट सीवर आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के जरिए पॉइंट्स दिला सकती हैं. इन्हीं वजहों से हमने उन्हें अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बनाया है.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: जॉनी बेयरस्टो चोट की वजह से IPL 2023 बाहर, पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बैटर को टीम में किया शामिल