Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान डीडी स्पोर्ट्स ने क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहद ही खास तोहफा देने का एलान किया है. डीडी स्पोर्ट्स 7 अप्रैल से हर दिन 2000 से 2005 के भारतीय टीम के क्रिकेट मैचों के हाइलाइट दिखाएगा. इस दौरान 2001 में भारतीय जमीन पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गॉर्डन में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच के हाइलाइट्स को भी टेलीकास्ट किया जाएगा.


बीसीसीआई की ओर से डीडी स्पोर्ट्स पर 14 अप्रैल तक जारी होने वाले मैचों के हाइलाइट्स की जानकारी दी गई है. डीडी स्पोर्ट्स पर हर दिन तीन मैचों के हाइलाइट्स दिखाए जाएंगे. पहले मैच की हाइलाइट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आएगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम चार बजे तक दूसरे मैच के हाइलाइट और शाम 4 बजे से 6 बजे तक तीसरे मैच के हाइलाइट टेलीकास्ट होंगे.



हालांकि 14 अप्रैल को इंडिया और श्रीलंका के बीच 2005 में खेली गई सीरीज के तीसरे मैच का टेलीकास्ट होगा. टेलीकास्ट का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है. पूरे शेड्यूल में 19 वनडे मैचों और ईडन गॉर्डन के एकमात्र टेस्ट मैच को जगह दी गई है. ईडन गार्डन में खेले गए मैच के हाइलाइट्स 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिखाए जाएंगे.



ऐतिहासिक है ईडन गॉर्डन का मैच


ईडन गॉर्डन का मैच भारतीय क्रिकेट इतिहास में बेहद मायने रखता है. ऐसा माना जाता है कि आज पूरी दुनिया में जिस टीम इंडिया की धमक सुनाई देती है उसकी नींव इसी मैच से पड़ी है. इस मैच में फॉलोअन खेलते हुए लक्ष्मण की 281 और द्रविड़ की 180 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के विजयी रथ को तोड़ा था. इस मैच में हरभजन सिंह ने भी हैट्रिक लेकर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी.


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा- आईपीएल की वजह से विराट से डरते हैं कंगारू टीम के खिलाड़ी