नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयष अय्यर की अर्द्धशतकीय पारी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 220 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में चार के विकेट नुकसान पर 219 रन बनाए. आईपीएल सीजन-11 में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है.


दिल्ली की ओर से पॉथ्वी शॉ ने 44 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. पृथ्वी ने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. 18 साल के पृथ्वी आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.


वहीं श्रेयष अय्यर ने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 93 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान अय्यर ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 10 छक्के लगाए.


इससे पहले ओपनिंग करने आए कॉलिन मुनरों ने तेजी से 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. मुनरों को गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल किया. वहीं मैक्सवेल ने आखिर में 18 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया.


केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.


केकेआर की ओर से शिवम मावी सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. मावी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 58 रन खर्च कर डाले जबकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. मावी के अलाव पियूष चावला और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला.