दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रनों की करारी हार मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में केकेआर की टीम 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी. हार और जीत के बीच दोनों ही टीम के एक-एक गेंदबाज को आईपीएल की ओर से फटकार मिली.
मावी और आवेश खा को मिली फटकार
फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज अवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लघंन के लिए फटकार मिली. दोनों को दो अलग-अलग घटनाओं के लिये आईपीएल की ओर नोटिस जारी की गई.
क्या कहा गया आईपीएल की ओर से
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने बयान में कहा, ‘‘मावी और खान दोनों खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल की आचार संहिता की 2.1.7 धारा के अंतर्गत लेवल एक का उल्लघंन को दोषी पाया गया,दोनों ने सजा भी स्वीकार कर ली है.’’
लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है. डीडी के अंतिम ओवर में मावी ने 29 रन लुटाये थे.
क्या थी वजह
पारी के छठे ओवर में शिवम मावी ने दिल्ली के ओपनर कोलिन मुनरो को आउट करने के बाद कुछ कॉमेंट किया था. इस पर मुनरो ने भी पलटकर जवाब दिया था. हालांकि, बात यहीं खत्म हो गई थी.
दूसरी ओर दिल्ली के आवेश खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसल को बोल्ड करने के बाद आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसकी शिकायत रसेल ने फील्ड अंपायर से की थी.