DD vs SRH: दिल्ली डेयविल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
आईपीएल 2018 के 36वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
हैदराबाद: आईपीएल 2018 के 36वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी. हैदराबाद की टीम आठ मैचों में छह जीतकर दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली आठ मैचों में तीन जीत के साथ सातवें नंबर पर है.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैचों को जीतना जरुरी है.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस मुकाबले में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. टीम में कॉलिन मुनरो की जगह नमन ओझा को शामिल किया गया है. नमन आईपीएल सीजन-11 में पहली मैदान पर उतरेंगे जबकि शाहबाज नदीम की जगह डेनियल क्रिस्टियन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
वहीं हैदराबाद एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. हैदराबाद में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. भुवी को बासिल थम्पी की जगह टीम में शामिल किया गया है.
टीम:
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, ल्याम प्लकंट, अवेश खान, अमित मिश्रा, डेनियल क्रिस्टियन, ट्रेंट बाउल्ट.