DD vs SRH: खत्म हुई प्लेऑफ की उम्मीद, हैदराबाद के हाथों दिल्ली को मिली 7 विकेट से हार
आईपीएल 2018 के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर से पहले स्थान रक आ गई है.
हैदराबाद: आईपीएल 2018 के 36वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर से पहले स्थान रक आ गई है.
वहीं इस के साथ सीजन-11 के प्लेऑफ में दिल्ली डेयरडेविल्स की पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रनों पर रोक दिया. इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
हैदराबाद के लिए एलेक्स हेल्स ने 45 रन बनाए. शिखर धवन ने 33 रनों का योगदान दिया. अंत में युसूफ पठान की 12 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 27 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद को जीत मिली.
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए. ल्याम प्लंकट को एक सफलता मिली.
इससे पहले, दिल्ली के लिए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा तीन छक्के मारे.
कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. अंत में विजय शंकर ने एक चौके और एक छक्के के साथ 13 गेंदों में 23 रन बनाकर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल को एक विकेट मिला.