दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी की DDCA ने पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के नाम पर अरूण जेटली स्टेडियम में स्टैंड का नाम रख दिया है. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद राजनीति में आए गौतम गंभीर इस दौरान समारोह में मौजूद रहे और इस स्टैंड का उद्घाटन भी किया. गंभीर ने इस दौरान ट्विटर पर कैप्शन लिख इस समारोह की फोटो भी शेयर की.
गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "अरुण जेटली मेरे लिए पिता तुल्य थे और 'अरुण जेटली स्टेडियम' में मेरे नाम पर स्टैंड होना मेरे लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है. मैं एपेक्स काउंसिल, अपने फैन्स, दोस्तों और परिजनों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया."
गंभीर ने साल 1999 से लेकर साल 2018 तक दिल्ली के डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है. उन्होंने 198 फर्स्ट क्लास, 299 लिस्ट ए क्रिकेट खेला है जिसमें 251 टी20 शामिल है. इस दौरान इस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने लिस्ट ए में 15153 रन और फर्स्ट क्लास फॉर्मेस में 10077 रन बनाए हैं.
गंभीर ने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले. वह 2007 वल्र्ड टी-20 और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरूण जेटली स्टेडियम में होगा अब गौतम गंभीर के नाम पर स्टैंड, गंभीर ने खुद किया उद्घाटन
ABP News Bureau
Updated at:
27 Nov 2019 06:40 AM (IST)
गंभीर ने साल 1999 से लेकर साल 2018 तक दिल्ली के डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है. उन्होंने 198 फर्स्ट क्लास, 299 लिस्ट ए क्रिकेट खेला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -