सौजन्य: IPL(BCCI)


नई दिल्ली: पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ महज़ 67 रनों पर ऑल-आउट होने के बाद दिल्ली एक बार फिर से मैदान में है. दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान करुण नायर ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 



पिछले मैच में चोटिल जहीर की अनुपस्थिति में करुण नायर ने दिल्ली की कप्तानी संभाली थी. इस मैच के लिए भी टीम की कमान करुण को दी गई है.



खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली अब तक खेले गए आठ में से केवल दो मैचों में जीत के साथ आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है, वहीं 10 में से सात मैचों में जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है.



इस मैच के लिए दिल्ली में दो बदलाव हुए हैं. अंतिम एकादश में शाबाद नदीम और सैम बिलिंग्स के स्थान पर एंजेलो मैथ्यूज और जयंत यादव को शामिल किया गया है.



डेविड वॉर्नर की हैदराबाद में एक बदलाव हुए हैं. अंतिम एकादश में बिपुल शर्मा की जगह नमन ओझा को शामिल किया गया है.



टीमें:



दिल्ली डेयरडेविल्स - करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा,जयंत यादव, एंजेलो मैथ्यूज और मोहम्मद शमी.



सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.