कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को एक साल के लिए टाल दिया गया है. वर्ल्ड कप के स्थगित होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स की वापसी पर सवालिया निशान लग गया है. डिविलियर्स और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाल ही में वापसी की संकेत दिए गए थे. कप्तान डी कॉक ने भी बताया है कि वह वर्ल्ड कप में डिविलियर्स की वापसी चाहते थे.
टी-20 विश्व कप इसी साल आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना था. दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्विटंन डी कॉक ने बताया कि खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स को टी-20 विश्व कप टीम में चाहते थे और इसलिए उन्हें टीम में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा था.
डिविलियर्स ने 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैच और 228 वनडे मैचों के अलावा 78 टी-20 मैच भी खेले थे. डी कॉक ने कहा,
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डिविलियर्स अलग-अलग देशों की टी-20 लीगों में खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 3टीसी कप में 24 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली थी.
वर्ल्ड कप के स्थगित होने की वजह से सिर्फ डिविलियर्स ही नहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों के करियर पर सवालिया निशान लगा है. क्रिकेट फैंस अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को मैदान पर देख पाएंगे या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
सौरव गांगुली और जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने से जुड़ी याचिका पर दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई