नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन हुआ बॉल टेम्परिंग विवाद अब बहुत बड़ा हो चला है. इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और उप-कप्तान पर आईसीसी ने एक टेस्ट का बैन लगाया है.


साथ ही उनकी मैच फीस का भी मोटा हिस्सा काट लिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए इस मामले में शामिल अपने तीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेवड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को वापस घर भेज दिया है. जिनके खिलाफ आज सज़ा ऐलान भी किया जाएगा.


लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और मौजूदी टीवी कॉमेंटेटर फेनी डिविलियर्स ने ये बताया है कि किस तरह से उन्होंने और कैमरा क्रू मेंबर्स ने मिलकर क्रिकेट जगत की इस काली घटना का खुलासा किया.


डिविलियर्स ने बताया कि उन्हें शक हो गया था कि हरीभरी पिच पर नई गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया को रिवर्स स्विंग कैसे मिल रही है. जिसके बाद उन्होंने कैमरा दल को आगाह किया था कि मैदान पर कुछ तो गड़बड़ चल रही है. जिसके बाद कैमरामैन ज़ोटानी ऑस्कर के कैमरे ने जिसने कैमरन बेनक्रॉफ्ट को पीले टेप के टुकड़े से गेंद को रगड़ते हुए रंगेहाथों पकड़ा. 






डिविलियर्स न बताया, ‘हमने कैमरामैन से कहा कि देखें. वे लोग जरूर गेंद पर कुछ लगा रहे हैं. हरी भरी पिच पर इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं मिलती. यह कोई पाकिस्तानी विकेट नहीं है कि हर सेंटीमीटर पर दरारें हो.'


डिविलियर्स ने कहा, 'मैंने पहले ही कह दिया था कि अगर वो 26वें, 27वें, 28वें ओवर में रिवरस्विंग हासिल कर रहे हैं तो ज़रूर कुछ अलग कर रहे हैं.' डिविलियर्स के मुताबिक कैमरा क्रू की लगभग आधे से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ये घचना कैमरे में कैद हुई.


इस पूरे घटनाक्रम पर फैनी ने कहा कि ये कैमार क्रू की पूरी टीम का मिलाजुला प्रयास था. जिसकी वजह से ये बड़ी घटना कैमरे में कैद हुई.