नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में एबी डिविलयर्स और विकेटकीपर क्विटन डी कॉक की वापसी हो सकती है. यह दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि इन दोनों खिलाडियों की वापसी पर आखिरी फैसला आना बाकी है.
डिविलयर्स को भारत के खिलाफ पांचवे वनडे के दौरान घुटने में चोट लगी थी इसके बावजूद डिविलयर्स आखिरी वनडे में मैदान पर उतरे थे. इस वजह से साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में डिविलयर्स को आराम दिया गया.
वहीं टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और उनकी वापसी पर अभी भी अशांका है. जबकी टेम्बा बावुमा भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बीच पहला टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका की टीम चाहेगी कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को भुला कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रर्दशन में सुधार करे. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका का प्रर्दशन बेहद निराशाजनक रहा है वहीं टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी टीम को हार मिली.
भारत के खिलाफ सिर्फ टेस्ट सीरीज में ही साउथ अफ्रीका का प्रर्दशन अच्छा रहा जहां उसे 2-1 से जीत मिली थी.
इसके साउथ अफ्रीका की टीम की सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम इस बात का ध्यान रखना चाहेगी.