टी-20 में एबी डिविलियर्स का धमाका, 19 गेंद में बनाए 50 रन
साउथ अफ्रीका के रैम स्लैम टी-20 टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. टाइटन्स की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स ने अपनी इस धमाकेदार पारी में पांच छक्के और तीन चौके भी जड़े. डिलिवियर्स ने इस दौरान 263.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के रैम स्लैम टी-20 टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. टाइटन्स की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स ने अपनी इस धमाकेदार पारी में पांच छक्के और तीन चौके भी जड़े. डिलिवियर्स ने इस दौरान 263.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
इससे पहले टाइटन्स और लॉयन्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच में लॉयन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बारिश से बाधित इस मैच में लॉयन्स ने 6 विकेट पर 127 रन बनाए थे लेकिन डकवर्थ लुईस मैथड के मुताबिक टाइटन्स को 135 रनों का लक्ष्य मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन्स की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और हैनरी डेविस 5 बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्विटन डिकॉक और एलबी मॉर्कल टीम के स्कोर आगे बढ़ाया. डिकॉक 39 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने मॉर्कल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी.
इससे पहले लॉयन्स की और से बल्लेबाजी करते हुए रेजा हैंडरिक्स ने 67 और ड्वेन पैट्रॉस ने सबसे अधिक 27 रनों का योगदान दिया.