कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे में क्रिकेट से मैदान से जुड़े हुए खिलाड़ी खेल और अपने साथियों के बारे में खुलकर राय जाहिर कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज बताया है. डिविलियर्स ने यह दावा इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान किया.


डिविलियर्स ने कहा, " सचिन हम दोनों के लिए आदर्श रहे हैं, जिस तरह से वह अपने युग में चोटी पर कायम रहे थे और उन्होंने जो कुछ हासिल किया वह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए एक महान उदाहरण है. मुझे लगता है कि विराट भी यही कहेंगे कि सचिन ने हमारे लिए स्टैंडर्ड तय किया है."

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि जब रनों के लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो कोहली सबसे अच्छे हैं. सचिन सभी परिस्थितियों में अद्भुत थे, लेकिन दबाव में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में कोहली ने खुद को सबसे ऊपर रखा है."

कोहली और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर डिविलियर्स ने इन दोनों की तुलना टेनिस के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोजर फेडरर और रोफल नडाल से की. डिविलियर्स ने कहा, "किसी एक के लिए यह बहुत मुश्किल है. लेकिन विराट एक नेचुरल बॉल स्ट्राइकर है और इसमें कोई दोराय नहीं है."

डिविलियर्स ने विराट कोहली को फेडरर की तरह हर मामले में बेहतर खिलाड़ी बताया है, जबकि स्मिथ को मानसिक तौर पर मजबूत बताया है. बता दें कि हाल ही में डिविलियर्स ने हर बार फिर से क्रिकेट में वापसी करने के संकेत दिए हैं. हालांकि डिविलियर्स की क्रिकेट में वापसी ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के आयोजन पर निर्भर करेगी.

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर पर गिरी कोरोना की गाज, टीम ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया