पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए संन्यास का फैसला बदल सकते हैं. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से डिविलियर्स की वापसी पर सवालिया निशान लगा हुआ है. डिविलियर्स ने 2018 में महज 34 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को चौंका दिया था. डिविलियर्स ने दो साल बाद जाकर अपना वह दर्द बयां किया है जिसकी वजह से उनके लिए क्रिकेट खेलना मुश्किल हो गया था.
डिविलियर्स की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने डिविलियर्स को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया और वह इस झटके से उबर नहीं पाए. उन्होंने कहा, ''वर्ल्ड कप की हार ने मुझे तोड़ दिया, फिर भी मैं खेलता रहा. मैंने पूरी कोशिश की. मैं अच्छा खेल रहा था. लेकिन मुझे लगा जैसे मुझमें खेलने का दम ही नहीं बचा है. मेरा शरीर बेहद थका हुआ महसूस कर रहा था.''
आईपीएल में खेलते हैं ABD
डिविलियर्स ने आगे कहा, ''मेरे संन्यास लेने में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार बड़ी वजह थी. मेरे लिए बेहद मुश्किल था उस हार से बाहर निकल पाना. उस हार की वजह से मुझे बेहद तकलीफ होती थी. मैं काफी संवेदनशील हूं और मैं हमेशा उस हार को महसूस करता रहता था. मैं आज तक उस हार से उबर नहीं पाया हूं. वो हार लगातार मुझे दर्द देती रहती है.''
डिविलियर्स को दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. डिविलियर्स ने उस समय क्रिकेट को अलविदा कहा जब वह अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे थे. डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेलते हुए 8765 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी ज्यादा शानदार रहा और उन्होंने 228 मैचों में 9577 रन बनाए. हालांकि डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल खेलना जारी रखा है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एवर्टन वीक्स का निधन, क्रिकेट जगत में शोक