नई दिल्लीः इंज्री से परेशान साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टेस्ट कप्तान पद से से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह फाफ डूप्लेसी टीम के नियमित कप्तान बनाए गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी दी. साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है और डिविलियर्स की वापसी की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन एल्बो इंज्री के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.


अपने बयान में डिविलियर्स ने कहा कि ''प्राथमिक्ता हमेशा टीम की होनी चाहिए व्यक्तिगत रूप से किसी खिलाड़ी की नहीं और इसमें मैं भी शामिल हूं.'' उन्होंने कहा कि दो सीरीज से बाहर रहने और श्रीलंका के खिलाफ असमंसज की स्थिति में मैंने ये फैसला लिया. उनकी जगह टीम के कार्यवाहक कप्तान बने डूप्लेसी ने टीम को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाई थी. इन दोनों सीरीज में फाफ के नेतृत्व को देखकर डिविलियर्स ने कहा कि ''फाफ ने ऑस्ट्रेलिया में टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया और इसलिए उन्हें टीम का नियमित कप्तान बन जाना चाहिए.''


आपको बता दें कि जनवरी में टीम को मिली हार के बाद हाशिम अमला ने कप्तानी छोड़ी थी. बोर्ड ने उनकी जगह डिविलियर्स को टेस्ट कप्तान बनाया था. साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. लेकिन डिविलियर्स चोट की वजह से इस सीरीज से भी बाहर रहेंगे लेकिन टीम के डॉक्टर को उम्मीद है कि जनवरी के अंत में होने वाली वनडे सीरीज से डिविलियर्स वापसी कर पाएंगे.