Dean Elgar Century: साउथ अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह डीन एल्गर ने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 181 रन है. डीन एल्गर 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक डीन एल्गर अपनी पारी में 20 चौके जड़ चुके हैं. वहीं, डेविड बेडिंघम 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 68 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.


केएल राहुल के बाद डीन एल्गर का शतक


इससे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 245 रन बनाए. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए. केएल राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा विराट कोहली ने 38 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कगीसो रबाडा ने टीम इंडिया के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. नांन्द्रे बर्गर को 3 कामयाबी मिली. मार्को यॉन्सेन और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया.


साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर एडन मार्कम 5 रन बनाकर चलते बने. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 11 रनों के स्कोर पर लगा. हालांकि, इसके बाद डीन एल्गर और टॉनी डी जॉर्जी के बीच 93 रनों की पार्टनरशिप हुई. टॉनी डी जॉर्जी 28 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पवैलियन लौटे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कीगन पीटरसन को आउट किया. अब तक जसप्रीत बुमराह को 2 कामयाबी मिली है. मोहम्मद सिराज ने एडन मार्करम को आउट किया. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 194 रन है. फिलहाल, साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी के आधार पर 51 रन पीछे है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा पर भड़के हर्शल गिब्स, कहा- यह मोटा और अनफिट...


IND vs SA: केएल राहुल के 'फैन' हुए सचिन तेंदुलकर, कहा- 'यह तब होता है जब आप...'