ICC Test Rankings: डीन एल्गर की टॉप-10 बल्लेबाजों में एंट्री, गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने लगाई लंबी छलांग
ICC Test Rankings: आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की है. टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के 2 बल्लेबाज और टॉप-10 गेंदबाजों में भारत का एक गेंदबाज शामिल है.
ICC Test Rankings: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज और भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच ICC ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की है. बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्कर ने टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद को शामिल किया है. वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन को जबरदस्त फायदा पहुंचा है.
टॉप-10 बल्लेबाजों में डीन एल्गर भी हुए शामिल
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. एल्गर ने चार स्थानों की छलांग लगाकर खुद को टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल कर लिया है. वे 10 वें पायदान पर पहुंच गए हैं. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट कायम हैं. तीसरे नंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पछाड़ दिया है. विलियमसन अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. टॉप-10 बल्लेबाजों में टीम इंडिया के 2 बैट्समैन शामिल हैं. पांचवे स्थान पर रोहित शर्मा काबिज हैं, वहीं 9वें पायदान पर विराट कोहली मौजूद हैं.
Cricket Trolling: KKR की इस पोस्ट पर भिड़ गए धोनी-गंभीर के फैंस, रविंद्र जडेजा भी हुए शामिल
Cricket Talks: क्रिकेट या राजनीति? Harbhajan ने बताया अपना फ्यूचर प्लान
गेंदबाजी रैंकिंग में रबाडा और जैमिसन को फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन के दम पर जैमिसन ने गेंदबाजी रैंकिंग में 8 स्थानों की छलांग लगाई है. वे अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने भी एक स्थान का सुधार करते हुए रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है. गेंदबाजों में शुरुआती 2 स्थानों पर पैट कमिंस और आर अश्विन ने अपना स्थान बरकरार रखा है.
🔼 Steve Smith overtakes Kane Williamson
— ICC (@ICC) January 12, 2022
🔼 Kyle Jamieson launches into third spot
The latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings 👇
Full list: https://t.co/0D6kbTluOW pic.twitter.com/vXD07fPoES