Cricket Analysis: डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में जीरो पर आउट हुए थे Dean Elgar, अब इस लिस्ट में हैं नंबर-3 पर
Cricket Analysis: डीन एल्गर ने 71 टेस्ट मैचों में 4549 रन बनाए हैं.
Cricket Analysis: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने 9 साल पहले पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. इस टेस्ट की दोनों पारियों में एल्गर शून्य पर पवेलियन लौटे थे. अब तक 45 खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन इन 45 खिलाड़ियों की लिस्ट में डीन एल्गर अब रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये हैं टॉप-4
1. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच जुलाई 1975 में हुए बर्मिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर आउट (Pair on Debue) हुए थे. इन्होंने बाद में अपने टेस्ट करियर में कुल 8900 रन बनाए. डेब्यू टेस्ट में जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन इन्हीं के नाम दर्ज है.
2. श्रीलंका के मार्वल अट्टापट्टू इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. नवंबर 1990 में भारत के खिलाफ चंडीगढ़ में टेस्ट डेब्यू करने वाले अट्टापट्टू दोनों पारियों में शून्य पर आउट (Pair on Debue) हुए थे. अट्टापट्टू के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5502 रन दर्ज हैं.
3. दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. एल्गर 71 टेस्ट मैचों में 4549 रन बना चुके हैं. टेस्ट मैचों में उनका औसत 40 से ऊपर रहा है. वे 13 शतक भी जड़ चुके हैं.
4. पाकिस्तान के सईद अनवर नवंबर 1990 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे. सईद अनवर ने अपने टेस्ट करियर में 4052 रन बनाए. वे इस खास लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
Cricket Records: सचिन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने एंडरसन, ये हैं टॉप-5