पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए डीन एल्गर को साउथ अफ्रीका का कप्तान बनाया गया है. टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे.


दरअसल डुप्लेसी को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए बैन किया है. डुप्लेसी पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण यह लगाया गया था. आईसीसी ने डु प्लेसिस पर एक मैच का बैन लगाने के अलावा उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया था.


यह दूसरा मौका है जब एल्गर टीम की कमान संभालने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2017 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी जिसमें साउथ अफ्रीका को 211 रन से हार का सामना करना पड़ा था.


इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में छह विकेट से करारी मात दी थी. पहले टेस्ट मैच को जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपना विजय अभियान जारी रखा और दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से पटखनी देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.


ऐसे में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी साउथ अफ्रीका तीसरे मैच को जीतकर 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेगी.