काबुल: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर डीन जोन्स को हांगकांग दौरे के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम को बनाया गया है. पिछले महीने टी-20 टूर्नामेंट में कमेंटरी के लिए काबुल गए जोन्स 20 से 23 अक्तूबर तक होने वाले चार दिवसीय इंटरकांटिनेंटल कप मैच के लिए अफगानिस्तान टीम के कोच होंगे और अफगान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें स्थायी तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है.



बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डीन जोन्स को हांगकांग में चार दिवसीय इंटरकांटिनेंटल मैच के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.’’ 



उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष मैच के बाद लंबी साझेदारी पर विचार करेंगे.’’ जोन्स ने ट्विटर संदेश में लिखा कि वह हांगकांग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की अगुआई करने को लेकर खुश हैं.