पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डीन जोन्स ने अपनी ऑल-टाइम टी20 इलेवन टीम का ऐलान किया है. इस टीम की खास बात ये है कि इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने इस टीम में सिर्फ टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों को भी रखा है जो इस फॉर्मेट के इजाद होने से पहले ही क्रिकेट जगत को अलविदा कह गए. इसके अलावा उनकी इस ड्रीम टीम में सिर्फ एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है.


डीन की ऑल-टाइम इलेवन में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा है जो कभी भी इस फॉर्मेट में नहीं खेले. लेकिन इस टीम को चुनने के साथ डीन ने जो तर्क दिया है वो ये है कि उन्होंने इस टीम में उन खिलाड़ियों इसलिए शामिल किया है क्योंकि वो किसी भी परिस्थिति में खुद को समायोजित या उस परिस्थिति को अपना सकते थे.

डीन की टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ उन्होंने मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज़ ग्रेट गॉर्डन ग्रेनिज को रखा है. इसके बाद टीम में तीसरे नंबर का जिम्मा उन्होंने ऑल-टाइम लिजेंड विवियन रिचर्डस के कंधो पर सौंपा है. मिडिल ऑर्डर में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ब्रायन लारा, मार्टिन क्रो और इयान बोथम रहेंगे. इंग्लिश दिग्गज इयान टीम में ऑल-राउंडर का अहम जिम्मा भी निभाएंगे.

इस टीम में जिस एकमात्र भारतीय को रखा गया है वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ी में माहिर महेन्द्र सिंह धोनी हैं. धोनी को टीम में बौतर विकेटकीपर रखा गया है. धोनी के अलावा एक और ऑस्ट्रेलियाई और स्पिन लिजेंड शेन वॉर्न टीम में स्पिन अटैक की भूमिका निभाएंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का पूरा दारोमदार पाकिस्तानी ग्रेट वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रॉस और जोएल गार्नर के कंधों पर होगा.

आइये देखें कैसे ही डीन जोन्स की ड्रीम T20 XI: मैथ्यू हेडन, गॉर्डन ग्रेनिज, सर विवियन रिचर्डस, ब्रायन लारा, मार्टिन क्रो, इयान बोथम, एमएस धोनी, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रॉस, जोएल गार्नर.