Team India's Death Overs Bowling: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 208 रन का विशोल स्कोर भी नहीं बचा पाई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मोहाली में हुआ टी20 मुकाबला आसानी से जीत लिया. एक समय मुकाबला टक्कर का था, जब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी, लेकिन यहां भारतीय गेंदबाजों की डेथ ओवर्स में ऐसी पिटाई हुई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 गेंद बाकी रहते ही जीत गई.
17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन लुटाए, 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने 22 रन दिए और फिर 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने 16 रन खर्च कर ऑस्ट्रेलिया को जीत तोहफे में दे दी. वैसे यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया ने डेथ ओवर्स में इस कदर खराब गेंदबाजी करते हुए मैच गंवाया हो. हाल ही में एशिया कप से बाहर होने का कारण भी डेथ ओवर्स की खराब गेंदबाजी ही थी.
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबलों में भारतीय टीम पहले खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 181 रन और श्रीलंका के खिलाफ 173 रन का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी. दोनों मैचों में भारतीय टीम ने खराब गेंदबाजी की थी. यहां सबसे ज्यादा खराब गेंदबाजी भी डेथ ओवर्स में ही हुई. पाकिस्तान ने आखिरी चार ओवर में 43 रन और श्रीलंका ने आखिरी चार ओवर में 42 रन बनाकर भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी.
तीनों मैचों में भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर बन गया विलेन
एशिया कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच जीतने के लिए 12 गेंद पर 26 रन की दरकार थी. यहां भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन लुटाकर पाक टीम की जीत आसान कर दी. इसके बाद अगले ही मैच में श्रीलंका को 12 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी. यहां भूवी ने 19वें ओवर में 14 रन देकर श्रीलंका की राह भी आसान कर दी. यह दोनों मैच गंवाने के बाद भारत को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 16 रन लुटाए. भुवनेश्वर कुमार के पूरे करियर में दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए यह सबसे तीन महंगे ओवर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
New Cricket Rules: पेनल्टी रन से लेकर डेड बॉल तक, एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम