IPL 2024: 'विराट कोहली की आलोचना पर मुझे जान से मारने की मिली...', दिग्गज कॉमेंटेटर ने दिनेश कार्तिक से किया बड़ा खुलासा
Virat Kohli: साइमन डूल ने कहा कि विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं. लेकिन उन्होंने कभी इसे निजी नहीं बनाया, विराट कोहली के साथ मेरे रिश्ते शानदार हैं.
Simon Doull On Virat Kohli: आईपीएल 2024 खत्म हो गया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टाइटल जीता. लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड के कॉमेंटेटर साइमन डूल ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए साइमन डूल ने कहा कि आईपीएल के दौरान विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं. लेकिन उन्होंने कभी इसे निजी नहीं बनाया, विराट कोहली के साथ मेरे रिश्ते शानदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें करते हैं तो ज्यादातर लोग अनदेखा कर देते हैं.
'उन्हें अतीत में स्टार बल्लेबाज के नजरिया पर सवाल उठाने के लिए...'
साइमन डूल कहते हैं कि उन्हें अतीत में स्टार बल्लेबाज के नजरिया पर सवाल उठाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, खासकर टी20 फॉर्मेट में... दरअसल, साइमन डूल उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले हाफ में स्ट्राइक-रेट के मुद्दों के लिए विराट कोहली की आलोचना की थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में विराट कोहली ने 42 से 50 तक पहुंचने के लिए 10 गेंदें ली थीं, जिसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली को आंड़े हाथों लिया था.
' मैंने विराट कोहली के बारे में हजारों अच्छी बातें कही हैं, लेकिन...'
दरअसल, क्रिकबज पर साइमन डूल भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक संग बात कर रहे थे. साइमन डूल ने कहा कि वह इतना अच्छा है कि मुझे इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह आउट हो गया या नहीं, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके बारे में मेरा हमेशा यही कहना रहा है. साइमन डूल आगे कहते हैं कि मैंने विराट कोहली के बारे में हजारों अच्छी बातें कही हैं, लेकिन अगर मैं एक बात कहता हूं जो थोड़ी नकारात्मक हो सकती है या नकारात्मक समझी जा सकती है, तो मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती हैं. वहीं, साइमन डूल के साथ बैठे दिनेश कार्तिक ने भी इन फैंस की कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हर लिहाज से सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें-