नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर ने एक और करिश्मा किया है. चाहर महज 48 घंटे में एक और हैट्रिक लेने में कामयाब हो गए हैं. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से खेलते हुए चाहर ने विदर्भ के खिलाफ चार विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.


बारिश से प्रभावित मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन चाहर ने विदर्भ के फैसले को गलत साबित करते हुए 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए. विदर्भ की टीम 13 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना पाई. चाहर ने आखिरी ओवर की तीनों गेंदों पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की.

बांग्लादेश के खिलाफ भी किया था कमाल

इससे पहले रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी चाहर ने हैट्रिक ली थी. चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर और 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी. चाहर ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इंडिया के पहले गेंदबाज भी हैं.

चहल ने चाहर को ट्रोल किया, कहा- तुम तो यार बड़े बेशर्म हो


इसके अलावा चाहर ने रविवार को 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. चाहर का प्रदर्शन ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. चाहर के प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में भी कामयाब हुई.