India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 228 रनों का लक्ष्य दिया है. अफ्रीकी टीम के ओर से राइली रूसो ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं इस मैच में अफ्रीका के बल्लेबाज स्टब्स को आज भारत के गेंदबाज दीपक चाहर ने बड़ा जीवनदान दिया और उन्हें माकंडिंग के जरिए आउट नहीं किया.
चाहर ने दिखाया बड़ा दिल
मैच के 16वें ओवर की शरूआत करने आए दीपक चाहर ने जब गेंदबाजी के लिए क्रीज के पास पहुंचे को उस वक्त स्टब्स क्रीज से बाहर थे. दीपक ने उस वक्त बड़ा दिल दिखाते हुए रूसो को माकंडिंग के जरिए आउट नहीं किया और मुस्कुराते हुए अपने रनअप की ओर फिर से वापस लौट गए. स्टब्स उस वक्त 13 रन बनाकर खेले रहे थे. दीपक के इस बड़े दिल दिखाने को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
भारत को मिला है 228 रनों का लक्ष्य
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 227 रनों का स्कोर खड़ा किया है. कप्तान टेंबा बवुमा का विकेट जल्दी गंवा देने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने लगातार आक्रमण जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाला. भारत को क्लीन स्वीप हासिल करने के लिए 228 रन बनाने होंगे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांचवें ओवर में 30 रनों के कुल योग पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और राइली रूसो के बीच 90 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई. डिकॉक ने 43 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और फिर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. अपनी इस पारी के दौरान डिकॉक ने 2000 टी20 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए. वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने हैं.
यह भी पढ़ें: