(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranji Trophy Final के दौरान दीपक चाहर की हुई शानदार एंट्री, वीडियो में देखें फैंस ने कैसे किया वेलकम
Deepak Chahar Video: टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान दिखाई दिए.
Deepak Chahar Video Ranji Trophy 2021-22 Final: टीम इंडिया के टैलेंटेड गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से ब्रेक पर हैं. वे बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकैडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. हाल ही में चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बैंगलोर में रणजी ट्रॉफी 2021-22 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान चाहर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टहलते हुए दिखाई दिए. दीपक को मैदान के पास देखकर फैंन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के नारे लगाए.
दरअसल मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें बैंगलोर में ही फाइनल मैच खेल रही हैं. लिहाजा चाहर मैच देखने के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचे. उन्हें वहां देख फैंस ने सीएसके के लिए नारे लगाए. चाहर चोट की वजह से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें मैदान के करीब देखकर फैंस उत्साहित हो गए.
गौरतलब है कि रणजी के फाइनल मैच में मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 134 रनों की पारी खेली. जबकि इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 536 रन बनाए. मध्य प्रदेश के तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़ा. यश दुबे ने 133 रनों की पारी खेली. शुभम शर्मा ने 116 रन और रजत पाटीदार ने 122 रन बनाए. अब मुंबई की टीम दूसरी पारी खेल रही है और मैच का चौथा दिन खत्म हो चुका है.
Look who's here! pic.twitter.com/AkXyy7mor2
— cricket fan (@cricketfanvideo) June 25, 2022
यह भी पढ़ें : सरहद पार से उठी Suryakumar Yadav को ज्यादा मौके देने की मांग, पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा- द्रविड़ की सोच गलत