Deepak Chahar की चोट को लेकर आया अपडेट, फिट होने में लगेगा इतना समय, लंकाशर के लिए खेलेंगे वाशिंगटन
National Cricket Academy: चाहर और एक अन्य केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर हाथ की चोट से उबर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में टी नटराजन के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.
Indian Cricket Team: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट को लेकर अपडेट आया है. चाहर को पूरी तरह से ठीक होने में अभी करीब चार से पांच हफ्ते लग सकते हैं. चोट के कारण ही चाहर आईपीएल का 15वां सीजन नहीं खेल पाए थे. मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चाहर चोटिल हो गए थे.
एनसीए में रिहैब हो रहे खिलाड़ी
चाहर और एक अन्य केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर हाथ की चोट से उबर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में टी नटराजन के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर के प्रतिनिधित्व के लिए इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं.
जल्दी फिट हो जाएंगे चाहर
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक वाशिंगटन पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और उन्हें लय हासिल करने के लिए मैदान में समय देना होगा, जो उसे केवल लाल गेंद के क्रिकेट में मिलेगा. वह लंकाशायर के लिए खेलने जा रहे हैं. इससे वह बेहतर स्थिति में रहेंगे.
गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी कर रहे
एनसीए में अपने सुबह के सेशल के दौरान आज चाहर अच्छी स्थिति में दिखे. उन्होंने अपने रिहैब सत्र के बाद कहा कि मैं अपने रिहैब कार्यक्रम के अनुसार अभी एक बार में चार से पांच ओवर गेंदबाजी अभ्यास कर रहा हूं. मेरी रिकवरी काफी अच्छी चल रही है. मुझे लगता है कि मुझे मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने में चार से पांच सप्ताह और लगेंगे.
क्लब स्तर के मैच खेलने होंगे
राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा तब तक उनका फिट होना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा, जहां तक रिकवरी का सवाल है, यह एक सतत प्रक्रिया है. मुझे नहीं लगता कि मैं इंग्लैंड टी20 के लिए फिट हो पाऊंगा. एक बार जब मैं मैच फिट हो जाता हूं, तो मुझे अपनी फिटनेस की जांच के लिए कुछ क्लब स्तर के मैच खेलने होंगे.
इस दौरे पर जा सकते हैं चाहर
चाहर ने उम्मीद जताई है कि वह वेस्टइंडीज दौरे से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट तौर पर ऐसा नहीं कह सकता लेकिन मैं निश्चित रूप से कोशिश करूंगा कि तब तक फिट हो जाऊं. भारत को वेस्टइंडीज में 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं.
ये भी पढ़ें...
दिग्गज क्रिकेटर ने Shreyas Iyer को दी चेतावनी, कहा- 'वो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं, कोई दया नहीं दिखेगी'