Deepak Chahar In Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के बाहर होने के बाद भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अब तेज गेंदबाज आवेश खान एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. पिछले दिनों आवेश खान फीवर का शिकार हो गए थे, इस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के हिस्सा नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आवेश खान कमजोरी के कारण एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


दीपक चाहर एशिया कप में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा


वहीं, एशिया कप 2022 से आवेश खान के बाहर होने के बाद दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आवेश खान फीवर के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले दीपक चाहर ने चोट के बाद जिम्बावे सीरीज में वापसी की थी. इस सीरीज में इस तेज गेंदबाज ने खासा प्रभावित किया था. खासकर, नई बॉल विकेट निकालने की काबिलियत से दिग्गजों का ध्यान ओर खींचा था. अब दीपक चाहर की नजर आगामी टी20 वर्ल्ड कप होगी. अगर यह तेज गेंदबाज एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहता है तो टी20 वर्ल्ड कप टीम में दावेदारी मजबूत होगी.






श्रीलंका के सामने भारत ने रखा 173 रनों का टार्गेट


फिलहाल, एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारत और श्रीलंका का मैच जारी है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर केएल राहुल 1 जबकि विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को संभाल लिया. रोहित शर्मा के 72 और सूर्यकुमार यादव के 34 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य रखा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL T20 Live: भारत ने दिया 174 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी


IND vs SL 2022: श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट हुए केएल राहुल और विराट कोहली, ट्विटर पर फैंस ने किया ट्रोल