Asia Cup 2022: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. हालांकि इसके बावजूद दीपक चाहर (Deepak Chahar) को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. लेकिन दीपक चाहर के लिए 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप में खेलने का सपना खत्म नहीं हुआ है. आखिरी वक्त में दीपक चाहर की किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं.


एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे. भुवी के अलावा अर्शदीप सिंह और आवेश खान को ही एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. वहीं दीपक चाहर को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है.


दीपक चाहर एशिया कप से पहले 18 अगस्त से जिम्बॉब्वे के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज का भी हिस्सा होंगे. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से ही दीपक चाहर को एशिया कप की टीम में एंट्री मिल सकती है.


ऐसे मिलेगा एशिया कप का टिकट


बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक सिलेक्टर्स को दीपक चाहर की फिटनेस पर डाउट है. दीपक चाहर पिछले 6 महीने से चोटिल थे और अब जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज से वो मैदान पर वापसी करेंगे. अगर दीपक चाहर वहां अपनी फिटनेसऔर फॉर्म साबित करने में कामयाब रहते हैं तो उनके एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. 


सिलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने कहा, ''आप चोट से ठीक होने के बाद वापसी कर रहे किसी खिलाड़ी को सीधे एशिया कप की टीम में जगह नहीं दे सकते हो. हमें ऐसे खिलाड़ी को पहले एक मौका और देना होता है. दीपक के पास जिम्बॉब्वे सीरीज एक चांस है. अगर वो वहां अच्छा करते हैं तो एशिया कप के लिए उनके नाम पर विचार हो सकता है.''


IND Vs ZIM: टीम इंडिया को लगा है बड़ा झटका, सीरीज की शुरुआत से पहले स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल