Asia Cup 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले के जरिए दीपक चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया है. दीपक चाहर 6 महीने बाद मैदान पर उतरे और वह तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने में कामयाब रहे. फॉर्म और फिटनेस साबित करने के बाद दीपक चाहर के एशिया कप में खेलने की संभावना बढ़ गई है.


इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दीपक चाहर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिलेक्टर्स ने दीपक चाहर की फॉर्म और फिटनेस पर नज़र बना रखी है और उन्हें एशिया कप में मौका दिए जाने पर विचार चल रहा है.


बीसीसीआई के एक सिलेक्टर ने कहा, ''आप किसी खिलाड़ी को सीधे एशिया कप के लिए नहीं चुन सकते हैं. वो चोट से वापसी कर रहे हैं. जो खिलाड़ी चोटिल हो उन्हें अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने के लिए एक टूर्नामेंट खेलना पड़ता है.''


एशिया कप खेल सकते हैं दीपक चाहर


रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगर दीपक चाहर अपनी फिटनेस बनाए रखने में कामयाब रहते हैं तो उनके एशिया कप में खेलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. दीपक चाहर ने भी माना है कि उन्हें मैदान पर वापसी के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. 


दीपक चाहर इस साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भी भारत के लिए बेहद अहम हैं. भारत के दो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल चल रहे हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप तक फिट नहीं होते हैं तो चाहर के खेलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. 


एशिया कप के लिए टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार के अलावा आवेश खान और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. ऐसे में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है.


IND A Vs NZ A: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की ए टीम का एलान, इन बड़े खिलाड़ियों को मिला मौका