IND vs AFG: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले इस गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए इस खिलाड़ी को रिजर्व प्लेयर के तौर चुना गया था. अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रवि अश्विन की जगह इस तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है.
![IND vs AFG: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले इस गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री Deepak Chahar, selected as the replacement of Avesh Khan in the match between India and Afghanistan in the Asia Cup 2022, may get a chance IND vs AFG: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले इस गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/f433cb24f83660318df9752cddb8bac51662639395191428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में आज भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम होगी. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम के पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. दरअसल, पिछले दिनों आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में दीपक चाहर को चुना गया था. अब वह एशिया कप 2022 में भारत के आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समयुनसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ दीपक चाहर को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि आवेश खान फिलहाल बीमारी से उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस युवा तेज गेंदबाज को आराम की सलाह दी है. भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 राउंड का अपना आखिरी मैच आज शाम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इस बात के पूरे आसार हैं कि आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में दीपक चाहर को अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
रवि अश्विन की जगह दीपक चाहर को मिल सकता है मौका
बताते चलें कि एशिया कप 2022 में दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे. हालांकि, वह अक्सर टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में दिखते थे, लेकिन आवेश खान के बीमार होने के बाद दीपक चाहर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. इसके लिए बीसीसीआई को एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी से अनुमति लेनी पड़ी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि दीपक चाहर को रवि अश्विन की जगह खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि, रवि अश्विन को भी एशिया कप 2022 के महज 1 मैच में खेलने का मौका मिला है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)