Deepak and Jaya: दीपक चाहर ने शेयर की अपनी पत्नी के साथ फोटो, सोशल मीडिया पर खूब मिल रहे कमेंट्स
Deepak Chahar ने अपनी पत्नी जया भारद्वाज के साथ एक फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर इसे बेहद पसंद किया जा रहा है.
![Deepak and Jaya: दीपक चाहर ने शेयर की अपनी पत्नी के साथ फोटो, सोशल मीडिया पर खूब मिल रहे कमेंट्स Deepak Chahar shares photo with wife Jaya Bhardwaj Social Media Reactions Deepak and Jaya: दीपक चाहर ने शेयर की अपनी पत्नी के साथ फोटो, सोशल मीडिया पर खूब मिल रहे कमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/85f4a1985e38e5364d81ec7feeb0b337_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepak Chahar and Jaya Bhardwaj: दीपक चाहर (Deepak Chahar) और जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) इस महीने की पहली तारीख को शादी के बंधन में बंधे थे. सोशल मीडिया पर लगातार इस कपल के फोटो और वीडियो सामने आ रहे थे. हल्दी से लेकर मेहंदी तक के फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी थी. अब शादी के बाद इस जोड़ी की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसे नेटीजन खूब पसंद कर रहे हैं.
दीपक चाहर ने यह फोटो शेयर की है. इस फोटो में दीपक लाल कुर्ते में खूब खिलखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं. वहीं जया नीले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में मुस्कान बिखेर रही हैं. तस्वीर में यह जोड़ी बेहद प्यारी नजर आ रही है. ऐसे में इस तस्वीर पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.
👩❤️👨 pic.twitter.com/vM1jb5YYxB
— Deepak chahar 🇮🇳 (@deepak_chahar9) June 3, 2022
घुटनों के बल बैठकर किया था प्रपोज
पिछले साल हुए IPL में 7 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से था. इस मुकाबले में चेन्नई को एकतरफा हार मिली थी. मैच के ठीक बाद चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर ने स्टेडियम में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के पास जाकर उन्हें शादी के लिए मनाया था. चाहर ने घुटनों के बल बैठकर जया को रिंग ऑफर करते हुए प्रपोज किया था. इस दौरान टीवी कैमरा इन्हीं दोनों पर फोकस था. स्टेडियम में मौजूद हर शख्स और मैदान से पवेलियन लौट रहे सभी खिलाड़ी की निगाहें इस जोड़ी पर टिक गईं थीं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ताली बजाकर दीपक को बधाई दी थी. दीपक के इस प्रपोजल के फोटो और वीडियो कई दिन तक सुर्खियां बटोरते रहे थे.
बिग बॉस-5 में आ चुके हैं जया के भाई
दीपक की गर्लफ्रेंड जया दिल्ली के बारहखंबा की रहने वाली हैं. वह बिग बॉस-5 (साल-2011) में प्रतिभागी रहे अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. सिद्धार्थ MTV के फेमस शो स्पिल्ट्स विला समेत कुछ अन्य शो में भी दिख चुके हैं. दीपक की बहन मालती चाहर ने इस जोड़ी को मिलवाने का काम किया था. दरअसल, मालती भी बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं. वह सिद्धार्थ और जया को पहले से जानती थी. जया ने MBA किया हुआ है और वह एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफार्म हेड हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो
Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)