Deepak Chahar IPL 2024: दीपक चाहर लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि उनका ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. दीपक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. चाहर के साथ हाल ही में एक फ्रॉड हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की है. चाहर ने एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से खाना ऑर्डर किया था. लेकिन उन तक खाना नहीं पहुंचा. चाहर ने इसको लेकर कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल को टैग करके शिकायत भी की है.


दरअसल दीपक चाहर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने खाने के ऑर्डर की डीटेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. चाहर ने कैप्शन में लिखा, ''भारत में नया फ्रॉड. खाना ऑर्डर किया, लेकिन खाना मिला नहीं. कस्टमर सर्विस को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि खाना डिलीवर हो चुका है और मैं झूठ बोल रहा हूं. मुझे यकीन है कि बहुत सारे लोग इस तरह की दिक्कत का सामना करते होंगे.''


दीपक चाहर ने खाना डिलीवर करने वाली कंपनी को एक्स पर टैग भी किया है. उस कंपनी ने दीपक को जवाब देते हुए लिखा, ''Hi दीपक, हम आपके अनुभव को लेकर बहुत चिंतित हैं और किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहते हैं. निश्चिंत रहें, हम ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और जल्दी ही इसका समाधान करेंगे.'' दीपक ने इसका भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भूख के लिए खाने की ही जरूरत होती है. इसके बदले में रिफंड करने से समस्या खत्म नहीं होगी.


 






यह भी पढ़ें : Watch: PSL में बाबर आज़म को देख लगे 'ज़िम्बाबर' के नारे, गुस्से से आग बबूला हुए पूर्व पाक कप्तान; वीडियो वायरल