IND vs WI 1st T20: कीरोन पोलार्ड बने 'खलनायक', दो भारतीय खिलाड़ियों को किया चोटिल
IND vs WI: वेस्टइंडीज की पारी के आखिरी तीन ओवर्स में कीरोन पोलार्ड के शॉट्स के चलते दो भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए.
![IND vs WI 1st T20: कीरोन पोलार्ड बने 'खलनायक', दो भारतीय खिलाड़ियों को किया चोटिल Deepak Chahar Venkatesh Iyer injured by Kieron Pollard IND vs WI 1st T20 IND vs WI 1st T20: कीरोन पोलार्ड बने 'खलनायक', दो भारतीय खिलाड़ियों को किया चोटिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/1bf164408403a6ad26c163dc77347f5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI T20 Series: पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) टीम इंडिया के लिए खलनायक साबित हुए. पोलार्ड के कारण दो भारतीय खिलाड़ियों को चोटिल होना पड़ा. उनके शॉट्स ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को चोटिल कर दिया. अब इन खिलाड़ियों के अगले मैच में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है.
वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में दीपक चाहर को चोट लगी थी. वे स्क्वेयर लेग में कीरोन पोलार्ड का दमदार पूल शॉट बचाते समय अपने दाहिने हाथ में चोट लगा बैठे. इसके बाद उन्हें फौरन ड्रेसिंग रूम भेजा गया. चाहर अपने ओवर्स का कोटा भी पूरा नहीं कर सके. उनकी जगह आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला.
पोलार्ड इसके ठीक दो ओवर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को चोट पहुंचा चुके थे. विंडीज पारी के 17वें ओवर में पोलार्ड के एक तेज शॉट पर गेंद वेंकटेश के हाथ से छूट गई. उन्हें भी दाहिने हाथ में चोट लगी है. अब दोनों खिलाड़ियों की स्कैनिंग के बाद ही इनके अगले मैच में खेलने की पुष्टि होगी.
वेंकटेश ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
इस मुकाबले में दीपक चाहर ने तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं वेंकटेश को एकमात्र ओवर फेंकने को मिला, जिसमें उन्होंने 4 रन दिए. हालांकि वेंकटेश ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद पर 24 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने ही आखिरी में छक्का लगाकर टीम इंडिया को मैच जिताया. भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे है.
यह भी पढ़ें..
Rajasthan Royals: 'ओम शांति ओम' गीत का रॉयल्स वर्जन हो रहा वायरल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)