Deepak Chahar Jaya Bhardwaj: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जया के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक और उनके बेटे पर जया के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. दीपक के पिता की तहरीर पर मुकदाम भी दर्ज करवा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक बिजनेस के सिलसिले में जया ने 10 लाख रुपये दिए थे. लेकिन वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.


खबर के मुताबिक दीपक की वाइफ जया के साथ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक और उनके बेटे ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. दरअसल जया ने इन्हें बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए रुपये दिए थे. इस एग्रीमेंट के लिए उनके खाते में पैसे भेज गए थे. लेकिन ऐसा न होने पर पैसे मांगे गए तो धमकियां दी जा रही हैं. आरोप है कि एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक के बेटे ने धमकी दी है और प्रबंधक ने पूर्व भारतीय कोच होने का डर भी दिखाया है. दीपक चाहर के पिता की तहरीर पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है.


गौरतलब है कि दीपक चाहर का परिवार आगरा में रहता है. दीपक और जया ने पिछले साल 1 जून को शादी की थी. इन दोनों की शादी में करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ कई दोस्त भी पहुंचे ते. इन दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी. दीपक और जया लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ थे. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस की वजह से काफी चर्चित रहे हैं. दीपक ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था. जबकि आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2022 में खेला था.


यह भी पढ़ें : Joginder Sharma Retirement: 2004 में डेब्यू और 2007 के बाद नहीं खेला भारत के लिए एक भी मैच, पढ़ें हरियाणा पुलिस के DSP की कहानी