Deepak Hooda ने आईपीएल के शानदार प्रदर्शन को रखा जारी, प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता
IND Vs IRE: दीपक हुड्डा भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. हुड्डा को यह कामयाबी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए मिली.
India Tour of Ireland: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दो मैचों की टी20 सीरीज 0-2 से अपने नाम करने में कामयाब रही. भारत की इस जीत का श्रेय दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को जाता है जिन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. दीपक हुड्डा ने पहले मैच में भी 47 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दीपक हुड्डा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
दीपक हुड्डा दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रहे. हुड्डा ने बताया कि उन्होंने इस सीरीज में आईपीएल के अच्छे परफॉर्मेंस को जारी रखने की कोशिश की. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''आईपीएल से ही मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. मैंने उस प्रदर्शन को यहां भी जारी रखने की कोशिश की. मुझे तेजी से बल्लेबाजी करना पसंद है. टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के बाद आपको वक्त मिलता है. मैंने स्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश की.''
संजू के प्रदर्शन को सराहा
दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन के प्रदर्शन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ''संजू और मैं बचपन के दोस्त हैं. हमने अंडर 19 में एक साथ खेला है. मैं उसके लिए बेहद खुश हूं. आयरलैंड बेहद शानदार रहा. यहां खूब एन्जॉय किया. फैंस का सपोर्ट मिला. ऐसा लगा ही नहीं कि हम इंडिया से बाहर खेल रहे हैं. विकेट अलग था. लेकिन फैंस से जो सपोर्ट मिला उसके लिए शुक्रिया.''
बता दें कि दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 176 रन की साझेदारी हुई. दीपक हुड्डा ने 104 रन की पारी खेली, जबकि संजू सैमसन ने 77 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 225 रन का स्कोर खड़ा किया था और मुकाबले को चार रन से जीत लिया.
Hardik Pandya ने जीत के बाद खोला राज, आखिरी ओवर में इसलिए लगाया Umran Malik पर दांव