India vs West Indies Deepak Hooda: हरफनमौला दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारत (Team India) की कैप विराट कोहली (Virat Kohli) से हासिल करने से उनका बचपन का सपना सच हो गया. हूडा का हमेशा से सपना भारत के लिए खेलना और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) या कोहली (Kohli) से पदार्पण कैप पाना था.


उन्होंने वेस्टइंडीज पर दूसरे वनडे में 44 रन से जीत के बाद 'बीसीसीआई टीवी' पर सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कहा, ‘‘पहले वनडे में मैने भारत के लिये पदार्पण किया. यह अद्भुत अहसास था. इस टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी जब मैं टीम में आया तो विराट भाई नहीं थे. मैने बड़े होते हुए उन्हें एक लीजेंड बनते देखा. माही भाई पहले ही एक लीजेंड थे. मेरा बचपन का सपना इन दोनों में से किसी से भारत की कैप पाना था. कोहली से कैप लेकर बहुत अच्छा लगा.’’


हूडा को 2017 में भारत की टी20 टीम में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. यह पूछने पर कि राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिये उनकी प्रेरणा क्या रही, उन्होंने कहा, ‘‘मैनें लक्ष्य से भटके बिना प्रक्रिया पर फोकस किया. अच्छी चीजों में समय लगता है लेकिन आपको तैयार रहना होता है.’’


दीपक ने कहा कि वह कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और कोहली से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘द्रविड़ , रोहित और कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने का अहसास ही अलग है. उनसे सीखने के लिये बहुत कुछ है. मैं वही कोशिश कर रहा हूं.’’


यह भी पढ़ें : Watch: कैच लेने के बाद मैदान पर दिखा Virat Kohli का स्टाइलिश डांस, वायरल हो रहा वीडियो


Watch: Rohit Sharma ने Yuzvendra Chahal को मैदान पर लगाई डांट, बोले- 'भाग क्यों नहीं रहा ठीक से, चल उधर भाग'