T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, जडेजा के बाद यह स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल
आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अब दीपक हुड्डा के चोटिल होने की खबर आ रही है.
Deepak Hooda Injury: आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले अब दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के चोटिल होने की खबर आ रही है. इस वजह से दीपक हुड्डा ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2022) के खिलाफ तीसरे T20 के लिए उपलब्ध नहीं थे. इस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 3 T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है. फिलहाल, यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
दीपक हुड्डा को बैक इंजरी हुई है- बीसीसीआई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को बैक इंजरी हुई है. हालांकि, दीपक हुड्डा T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मैच से पहले बीसीसीआई ने कहा कि बैत इंजरी के कारण दीपक हुड्डा उपलब्ध नहीं हैं. गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. इस सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है.
हैदराबाद T20 में ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ शुरूआत
वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. ओपनर कैमरन ग्रीन ने महज 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन इसके बाद कंगारू बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 16.4 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना चुकी है. इस वक्त टिम डेविड 15 गेंदों पर 20 रन जबकि डेनियन सैम्स 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 3rd T20 Live: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, इंग्लिस के बाद मैथ्यू वेड लौटे पवेलियन