IND Vs WI: दीपक हुड्डा की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, ऐसी होगी भारत की Playing 11
India Vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दीपक हुड्डा को मौका नहीं मिला था. लेकिन दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में बदलाव होना तय है.
India Vs West Indies 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है. लेकिन जीत के बावजूद दूसरे मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी20 मैच के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को वापस बुला सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी से भारतीय टीम बेहद मजबूत हो गई है. रोहित शर्मा ने पहले टी20 मुकाबले में 44 गेंद में 64 रन की पारी खेली और वह टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने में कामयाब रहे. वहीं रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने भी अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान किया.
वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर हालांकि पहले टी20 में कोई छाप नहीं छोड़ पाए. इसी के चलते रोहित शर्मा अब श्रेयस अय्यर के स्थान पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है. पहले टी20 में रोहित शर्मा के साथ सूर्याकुमार यादव ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. लेकिन अगर दीपक हुड्डा प्लेइंग 11 में आते हैं तो वह रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं. सूर्याकुमार यादव को एक बार फिर से नंबर तीन पर शिफ्ट किए जाने की संभावना है.
टीम में नहीं होगा कोई और बदलाव
इसके अलावा टीम इंडिया में कोई और बदलाव होने की संभावना नहीं है. टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले में भी दो ही तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
India Probable Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
CWG 2022: गोल्ड जीतने के बाद Achinta Sheuli बोले- कोई विरोधी नहीं था टक्कर में